एसटीएच के बाथरूम में मिला मरीज का शव, अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही
हल्द्वानी (नैनीताल)।कोविड-19 सेंटर के रूप में चल रहे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की लाश अस्पताल के ही बाथरूम में मिली है, मरीज 24 घंटे से लापता था। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जाता है कि रामनगर के गुल्लर घट्टी के रहने वाले रईस अहमद मधुमेह आदि बीमारी से पीड़ित थे तथा बाद में कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया था। 24 घंटे पहले रईस अहमद अस्पताल में अपने बेड पर नहीं मिला तो अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को तत्काल सूचना दी साथ ही खोजबीन शुरू की। जिसके बाद 24 घंटे बाद अस्पताल के ही शौचालय में रईस अहमद मृत अवस्था में मिला।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरीज की मौत कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। वहीं लापता बताये जा रहे मरीज का शव अस्पताल के शौचालय में मिलने से इस मामले में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है
ऐजाज हुसैन ब्यूरो उत्तराखंड