कोरोना अपडेट: टुटा आंकड़ा, देश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 62537 नए कोरोना मामले सामने आये

0
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने शुक्रवार को फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है। शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक 62,537 नए मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार नौवां दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। वहीं, अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 13 लाख के पार पहुंच गई है और जांच में तेजी आई है।
शुक्रवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 886 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 41,585 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 20,27,074 हो गए हैं, जिनमें से 6,07,384 लोगों का उपचार चल रहा है और 13,78,105 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 67.98 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 2.05 फीसदी है। वहीं, 29.96 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटे में पांच लाख 74 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में छह अगस्त तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 2,27,24,134 है। जिनमें से 5,74,783 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को ही किया गया है।
देश में कोविड-19 के मामलों को एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का वक्त लगा था और 59 दिन में यह आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया। इसके बाद संक्रमण के मामलों को 20 लाख का आंकड़ा पार करने में महज 21 दिन का वक्त लगा।
बीते 24 घंटे में जिन 886 लोगों की मौत हुई है उनमें से 316 की महाराष्ट्र, 110 की तमिलनाडु, 93 की कर्नाटक, 72 की आंध्र प्रदेश, 61 की उत्तर प्रदेश, 56 की पश्चिम बंगाल, 27 की गुजरात, 26 की पंजाब, 17 की मध्यप्रदेश, 15 की दिल्ली और 12-12 लोगों की मौत राजस्थान तथा तेलंगाना में हुई
ओडिशा तथा जम्मू कश्मीर में इस संक्रामक रोग से 10-10, झारखंड में नौ, बिहार में आठ, त्रिपुरा, पुदुचेरी और असम में पांच-पांच, केरल और हरियाणा में तीन-तीन, गोवा तथा अंडमान और निकोबार में दो-दो तथा मणिपुर में एक व्यक्ति ने जान गंवाई।
इस वैश्विक महामारी से अब तक 41,585 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इनमें से सबसे अधिक 16,792 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद तमिलनाडु में 4,571, दिल्ली में 4,059, कर्नाटक में 2,897, गुजरात में 2,583, उत्तर प्रदेश में 1,918, पश्चिम बंगाल में 1,902, आंध्र प्रदेश में 1,753 और मध्यप्रदेश में 946 लोगों ने दम तोड़ा।
राजस्थान में कोविड-19 से अभी तक 757, तेलंगाना में 601, पंजाब में 517, हरियाणा में 458, जम्मू कश्मीर में 436, बिहार में 363, ओडिशा में 235, झारखंड में 145, असम में 126, उत्तराखंड में 98 और केरल में 97 लोगों की मौत हो चुकी है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 77, पुदुचेरी में 70, गोवा में 66, त्रिपुरा में 36, चंडीगढ़ में 20, अंडमान और निकोबार द्वीप में 16, हिमाचल प्रदेश में 14, मणिपुर में आठ, लद्दाख में सात, नगालैंड में छह और मेघालय में पांच लोगों की मौत हुई। अरुणाचल प्रदेश में इस संक्रमण से तीन जबकि दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो और सिक्किम में एक व्यक्ति ने जान गंवाई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More