DM के आदेशों की अवहेलना रोक के बावजूद भी निर्माण कार्य को तैयार भू माफिया,रीठी में 24 लाख की अनियमितता उजागर

0
कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना रोक के बावजूद भी निर्माण कार्य की तैयारी भू माफिया सक्रिय
कटनी. लाल पहाड़ी पर किसी भी प्रकार का निर्माण और क्रय-विक्रय पर रोक लगाने संंबंधी कलेक्टर द्वारा 9 जुलाई को जारी आदेश के बाद भी भू-माफिया की गतिविधि कम नहीं हुई है। लाल पहाड़ी के समीप रह रहे गरीब परिवारों के सदस्यों ने बताया कि भू-माफिया के गुर्गे आए दिन आकर परेशान कर रहे हैं। झोपड़ी हटवाने की बात कर रहे हैं। मंगलवार को अनवर आया और कहा कि झोपड़ी नहीं हटाई तो फिर से नगर निगम से उठवाकर अलग करवा दिया जाएगा। भू-माफिया के गुर्गे झोपड़ी हटाने के एवज में पैसे देने की बात कह रहे हैं। बात नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं।
बतादें कि तहसीलदार के प्रतिवेदन पर मध्यप्रदेश शासन विरूद्ध पीआर डन के मामले में 9 जुलाई को जारी आदेश में कलेक्टर एसबी सिंह ने लाल पहाड़ी के खसरा नंबर 209/5 रकबा 0.263 पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं जाने और आगामी आदेश तक हस्तांतरण से लेकर क्रय-विक्रय पर रोक लगाई है।
नागरिकों ने बताया कि लाल पहाड़ी की बेशकीमती जमीन पर भू-माफिया की नजर है। यहां कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद भी बीच-बीच में रात में मटेरियल हटवाया जा रहा है। चोरी छिपे निर्माण भी किया जाता है।
लाल पहाड़ी के सामने गरीबों के टपरे हटाने की कार्रवाई नगर निगम द्वारा जून माह में बारिश के दौरान की गई थी। बाद में इस पूरे मुद्दे शहर विधायक संदीप जायसवाल ने भी सवाल उठाए थे। विधायक ने कहा था कि गरीबों के टपरे हटकर बड़ा टपरा रख गया। नागरिकों का कहना है कि लाल पहाड़ी के सामने से बड़ा टपरा हटाने की कार्रवाई अब तक नहीं की गई। बताया जा रहा है कि इस टपरे को भू-माफिया ने कब्जे के उद्देश्य से रखवाई है।
इस संबंध में एसडीएम बलबीर रमण बताते हैं कि लाल पहाड़ी पर किसी भी तरह का निर्माण प्रतिबंधित है। पता करवाते हैं अगर निर्माण हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी। झोपड़ी में रह रहे लोगों पर कोई दबाव डाल रहा है तो वे पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। पता करवाते हैं क्या मामला है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More