महोबा: गहरे-गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया झांसी-मिर्जापुर हाइवे

0
महोबा/पनवाडी । झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। बारिश के मौसम में सड़क पर गहरे, गहरे गड्ढे मुसाफिरो के लिये मुसीबत का सबब बने है। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा यहां से गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों की लापरवाही जारी है। हालात यह है कि सब कुछ जानते हुये भी जिम्मेदार अंजान बने हुये है। जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन हिचकोले खाते निकल पा रहे है। ऐसे में इन वाहनों में सवार मुसाफिरों की जुबां पर सिर्फ एक ही बात है आखिर कब इस सड़क की सुध ली जायेगी।
झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग देश के प्रमुख राजमार्गो में से एक है इस राजमार्ग के सहारे झांसी से मिर्जापुर तक का लम्बा सफर तय होता है। बड़ी संख्या में छोटे, बड़े वाहन इस राजमार्ग से गुजरते है। लेकिन इन दिनों यह राजमार्ग जगह, जगह से जर्जर हो गया है। सड़क पर गहरे, गहरे गड्ढे झांसी, मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली स्वयं ब्यां कर रहे है।
पनवाड़ी कस्बे के आसपास सड़क पर कुछ स्थानों पर गहरे, गहरे गड्ढों के कारण वाहन सवार तो ठीक यहां से पैदल निकलने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गहरे, गहरे गड्ढे होने से हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय लोग कई बार जिम्मेवारों को समस्यायें से अवगत भी करा चुके है। बावजूद इसके जिम्मेदार इस सड़क की बदहाली को दूर करने को लेकर कोई ध्यान नही दे रहे है। इसका खामियाजा वाहन सवार व यहां से गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
इनसेट
स्टैण्ड के पास सबसे ज्यादा समस्या
महोबा। पनवाड़ी कस्बे से गुजरे झांसी, मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क राठ की ओर भी जाती है। इसी स्थान को तिगैला कहा जाता है और यही पर बस स्टैण्ड भी स्थित है। बस स्टैण्ड पर प्रतिदिन भारी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है। यहीं तिगैला के पास बस स्टैण्ड पर सबसे ज्यादा समस्या है जगह, जगह नेशनल हाइवे पर गहरे, गहरे गड्ढे हो गये है। यहां सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा खोखला साबित हो रहा है।
कस्बे के तिगैला स्टैण्ड से झांसी की ओर जाने वाले मार्ग पर गुजरते समय तमाम वाहन चालक परेशान हो जाते है। यहां स्थिति यह है कि गड्ढों में यदि कोई वाहन फंस जाये तो घण्टो जाम की स्थिति बनी रहती है। लम्बा, लम्बा जाम लग जाने से लोग परेशान होते रहते है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी सड़क को गड्ढा मुक्त करने को लेकर कोई ध्यान नही दे रहे है जबकि ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र देकर समस्या से अवगत कराया जा चुका है।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More