फिरोजाबाद: हत्या के जुर्म में 25000 का इनामी आरोपी 6 साल बाद गिरफ्तार, तमंचा बरामद
फिरोजाबाद –दिनाँक 25/02/2014 वादी अनीश यादव पुत्र वीरेन्द्र सिह निवासी भैंडी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद द्वारा इस आशय की सूचना दी गई कि दिनाँक 24/02/2014 को वादी के चाचा जुगेन्द्र सिह पुत्र लेजम सिह को रास्ते में रोककर जान से मारने की नियत से घात लगाये वैठे गाँव के ही अभियुक्तगण 1-किशनपाल पुत्र नत्थू सिह 2-अशोक कुमार पुत्र नत्थू सिह 3- आशाराम पुत्र डिप्टी सिह 4- राजवीर सिह पुत्र अन्तराम निवासीगण भैंडी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद द्वारा जुगेन्द्र सिह को तमचे से फायर कर गम्भीर रूप से घायल कर देना व दौराने इलाज जुगेन्द्र सिह की मृत्यु हो जाने के सम्वन्ध में थाना जसराना पर मु0अ0स0 68/2014 धारा 302/506 आईपीसी वनाम किशनपाल आदि 04 नफर अभियुक्त उपरोक्त के पजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में करीव 5-6 वर्ष से फरार चल रहे वाछिंत/इनामिया(25000रू0) अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्र0नि0 अनूप कुमार भारतीय को निर्देशित किया गया थाना जसराना पुलिस द्वारा घटना में नामित 03 अभि0गण को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा जुका है जिनमें से अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र नत्थू सिह व आशाराम पुत्र डिप्टी सिह उपरोक्त को माननीय न्यायालय द्वारा दोष सिद्द होने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है ।
आज दिनाँक 07/08/2020 को थाना जसराना पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर उक्त सूचना में वाछिंत चल रहे 25000 रू0 के इनामिया अभियुक्त किशनपाल यादव पुत्र नत्थू सिह निवासी भैंडी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद को दौराने पुलिस मुठभेड मय घटना में प्रयुक्त मय आलाकत्ल (एक अदद तंमचा मय कारतूस 315 वोर) के पनचक्की कुशियारी पुल घिरोर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।