देवरिया: भगवा झंडा लगाने को लेकर हुआ था दो समुदायों के बीच विवाद

0
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम भटौली में हुए दो संप्रदायों के संघर्ष में आज एक नया मोड़ आया। 5 अगस्त को जब प्रधानमंत्री जी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया जा रहा था उसी समय भटौली गांव में राजभर समाज के लोग रोड पर लगे बिजली के खंभों में भगवा झंडा लगा दिए तथा मंदिर बनने की खुशी में दीपोत्सव मनाने के लिए तैयारी भी कर लिए थे।
यह बातें मुस्लिम समाज के लोगों को बुरी लगी। 6 अगस्त के दिन राजभर समाज का एक लड़का कोटेदार के यहां अंगूठा लगाने जा रहा था तो रास्ते में रोककर मुस्लिम समाज के कुछ लड़कों ने राजभर समाज के लड़के से विवाद कर दिए। इसी बात से सांप्रदायिकता का माहौल बन गया और मुस्लिम समाज के लोग लाठी डंडा बंदूक यहां तक कि पता चला है कि कुछ लोग कट्टा भी लिए हुए थे|
हथियार लहराते हुए राजभर समाज के लोगों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडों से 12- 13 लोगों को मारकर घायल कर दिए जिसमें तीन चार लोग देवरिया सदर अस्पताल में दवा इलाज करा रहे हैं जिन्हें गंभीर चोटें लगी हुई हैं। बचाव में राजभर समाज के लोग भी डंडा लेकर मुस्लिम समाज के कुछ लोगों को भी मारे।
वक्त रहते मईल थानाध्यक्ष हमराहियों सहित मौके पर पहुंचे और एक बड़े खूनी संघर्ष को रोकने में कामयाब रहे। उसी दिन भटौली गांव में पीएसी तैनात कर दी गई। आज गोरखपुर पीएससी की 26 वीं वाहिनी की एक यूनिट तथा मईल थाने के एसआई समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।
क्राइम रिपोर्टर विजय कुमार सिंह की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More