उन्नाव बना लावारिस लाशों का ठिकाना

0
उन्नाव। बीते दो-तीन महीनों में जिले में कई लावारिस शव मिल चुके हैं लावारिस शव मिलने की घटनाएं जिले में आम बात हो गई है । कहीं किसी युवती का शव कहीं किसी युवक का शव कहीं किसी अधेड़ का शव तरह-तरह के शव जिले में लावारिस मिल रहे हैं जिनकी पहचान करने में पुलिस को बहुत दिक्कत उठानी पड़ती है। अभी कुछ दिन पहले एक युवती का शव मिला था जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है पुलिस 1 महीने से उस गुत्थी को सुलझाने में लगी है लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिल पाई है। इसी क्रम में कल शहर के बीच एक नाले में तकरीबन 45 वर्षीय एक अधेड़ का शव एक नाले से मिला है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
कल सुबह बड़ा चौराहा स्थित राहगीरों ने नाले में एक लगभग 45 वर्षीय एक व्यक्ति के शव को पड़ा देखा देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। कोतवाल दिनेशचंद्र मिश्र मौके पर पहुँचे और शव को नाले से बाहर निकलवाया फिर आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई । फिर उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कोतवाल ने बताया कि शव 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है अधेड़ सफेद बनियान पहने हुए हैं कमर के नीचे उसके कोई कपड़ा नहीं है कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है शव की पहचान होने पर आगे कोई कार्यवाही की जाएगी।
घनश्याम द्विवेदी
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता (उन्नाव)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More