टूटा रिकार्ड, देश में एक दिन में सर्वाधिक 64399 कोरोना मामले आए, साथ ही रिकवरी रेट में भी वृद्धि हुई

0
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 64,399 नए मामले सामने आए हैं। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 21,53,011 हो गया है। वहीं, 861 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 43,379 पहुंच गया है।
राहत की बात यह है कि स्वस्थ से होने वाले मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब 69 फीसदी की दर से 14,80,885 मरीज अब तक पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अभी तक 6,28,747 कोरोना के सक्रिय मामले हैं जो कि मरीजों का करीब 29 फीसदी है। लगातार 11वें दिन 50,000 और तीसरे दिन 60,000 से अधिक लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है।
महाराष्ट्र में सबसे अधिक सक्रिय मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सबसे अधिक सक्रिय मामले 1,45,889 महाराष्ट्र में है। यहां अब तक कुल 17,902 मरीजों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में 52,759, आंध्र प्रदेश में 84,654 और दिल्ली में 10,409 सक्रिय केस हैं। तमिलनाडु में अब तक 4690, दिल्ली में 4082 और देश में 1842 मौतें हुई हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More