अलीगढ: रिटायर लाइनमैन की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

0
अलीगढ़ :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी अतरौली प्रशांत सिंह के पर्यवेक्षण में थाना पाली मुकीमपुर पुलिस ने रिटायर लाइनमैन की हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है
अभियुक्त राहुल पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम तरैची थाना पाली मुकीमपुर के साथ मृतक रिटायर लाइनमैन के मोबाइल ( आईटेल कम्पनी) रंकाला जिसका imei न0. 9115 63 35440 450 व 9115 63354400 440 मय सिम नम्बर 9719059416 तथा हत्या में प्रयुक्त एक लकड़ी की बैत एक रस्सी का टुकड़ा, एक लोहा का वसूला, एक चाबी का गुच्छा, एक रक्त रंजित नेकर सहित छर्रा अतरौली रोड से गिरफ्तार किया हैं/
यह सराहनीय कार्य SO हरिभान सिंह व उनकी टीम ने किया है
आकाश सूर्यवंशी
(प्रधान वीडियो एडिटर)
राष्ट्रीय जजमेंट समाचार की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More