350 ग्राम नशीला डायजापान के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

0
अलीगढ़ :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा जी के निर्देश अनुसार एवं क्षेत्राधिकारी इगलास परशुराम सिंह के निर्देश में चेकिंग व गश्त के दौरान 330 ग्राम नशीला पाउडर डायजापान के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है
थानाध्यक्ष राजीव कुमार जी ने आकाश सूर्यवंशी (प्रधान वीडियो एडिटर) फोन से बात करते हुए बताया :- अभियुक्त सलीम पुत्र सफी अली – निवासी :- घासीपुर थाना मडराक को घासीपुर को जाने वाली सड़क पीपल के पेड़ के पास
330 ग्राम नशीला पाउडर डायजापान के साथ गिरफ्तार किया !
जिस के संबंध में थाना हाजा पर मु०अ०स० – 117/2020 धारा – 21/22 NDPS ACT बनाम सलीम उपरोक्त के पंजीकृत किया गया पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी 330 ग्राम नशीला पाउडर डायजापान की बरामदगी हेतु
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस पार्टी की भूरि – भूरि प्रशंसा की अभियुक्त सलीम उपरोक्त को पेशी हेतु माना0 न्यायालय अलीगढ़ भेजा जा रहा है!
गिरफ्तार करने वाली टीम :- थानाध्यक्ष राजीव कुमार,
उ0नि0 राम विदेश,
का0-1173 सर्वेश कुमार,
का0-2490 सुरेंद्र कुमार
(आकाश सूर्यवंशी)
प्रधान वीडियो एडिटर
राष्ट्रीय जजमेंट समाचार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More