नई दिल्ली,। फेसबुक डाटा लीक को लेकर काफी समय से चर्चा में है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि करीब 12 करोड़ यूजर्स के निजी मैसेजेज में सेंध लगाई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स ने इन अकाउंट्स का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए किया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि
हैकर्स प्रति अकाउंट के एक मैसेज को 10 सेंट यानी 6 रुपये 50 पैसे में बेच रहे हैं। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि सेंट पीटर्सबर्ग की किसी वेबसाइट पर यह डाटा पब्लिश किया गया था।
इससे पहले भी फेसबुक के करीब 3 करोड़ यूजर्स के अकाउंट में हैकर्स ने सेंध लगाई थी। फेसबुक ने इस बात का खुलासा एक ब्लॉग पोस्ट में किया था।
आपको बता दें कि 2 करोड़ 90 लाख यूजर्स के फेसबुक अकाउंट से डाटा चोरी होने की खबर सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 1.5 करोड़ यूजर्स के नाम और कॉन्टैक्ट की डिटेल चुराई गई थी।