पंतनगर कोविड सेंटर में अव्यवस्थाओं पर हंगामा

0
पंतनगर (उधमसिंह नगर)। पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्रावास विश्वेसरैया भवन को जिला प्रशासन द्वारा डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यहां सोमवार की शाम जिले में बिना लक्षण मिले पाॅजिटिव आए 160 संक्रमितों को रखा गया है। मंगलवार सुबह इन संक्रमितों को भोजन आपूर्तिकर्ता द्वारा नाश्ते में दो पराठे व अचार परोसा गया।
सूचना पर अपने कमरों से निकल कर नाश्ता लेने पहुंचे कुछ लोगों ने दो के स्थान पर 4-6 पराठे उठा लिए, जिससे कई लोगों को नाश्ता नहीं मिल सका। इधर भोजन आपूर्तिकर्ता ने नाश्ता खत्म होने की बात कही। इससे आक्रोशित संक्रमितों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।
जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंचे अधिकारियों ने बमुश्किल इन लोगों को शांत कराया। इन लोगों का कहना था कि जिला प्रशासन यदि उनको सुविधाएं नहीं प्रदान कर सकता, तो उन्हें घरों में ही आइसोलेट कर देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रावास को कोविड सेंटर बनाकर मात्र खानापूर्ति की गई है।
यहां काॅमन टाॅयलेट है जिनसे संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है। सहायक सुरक्षा अधिकारी रविंद्र मिश्रा ने बताया कि वंचित रह गए संक्रमितों को नाश्ता उपलब्ध करा दिया गया है। उन्हें क्वॉरेंटीन अधिकारियों के बारे में जानकारी तो है, लेकिन कोविड केयर सेंटर के अधिकारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
इसलिए हमने स्वास्थ्य विभाग सहित कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया है, जिन्होंने शीघ्र पंतनगर पहुंचने की बात कही है। हमारे पास जो व्यवस्था थी वह हमने जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी है। वहीं उन्होंने संक्रमितों की अटैच टाॅयलेट की मांग पर कहा कि हम यह कैसे पूरी कर सकते हैं।

 

ऐजाज हुसैन ब्यूरो उत्तराखंड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More