यूपी-जौनपुर: कार के साथ जिंदा जला एक युवक, पुलिस को आग बुझने के बाद मिली सिर्फ अस्थियां

0
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की रात जिले में सड़क किनारे चार पहिया वाहन में संदिग्ध हाल में आग लग गई। धू-धूकर जलते वाहन में ड्राइविंग सीट पर सवार युवक भी जिंदा जल गया।
आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के आग बुझाई, मगर तब तक सबकुछ जलकर नष्ट हो गया था। कार सवार युवक की सिर्फ अस्थियां ही शेष थीं। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस छानबीन कर रही है।
जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के कुंदहा गांव में बेलवार से प्रतापगढ़ की ओर जाने वाली सड़क के किनारे रात करीब साढ़े 11 बजे लोगों ने टायर फटने की आवाज सुनी। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकलकर आए तो कार को धू-धूकर जलते देखा।
लोग दौड़कर पास गए तो शीशे के अंदर ड्राइविंग सीट पर एक युवक बैठा नजर आया, मगर उसमें कोई हरकत नहीं थी। सहमे लोगों ने सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में सुजानगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को बुलाया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड जब तक आग बुझाती, तब तक सबकुछ जल चुका था। पुलिस ने वाहन का चेचिस नंबर ढूंढने का प्रयास किया, मगर उसे भी मिटा दिया गया था।
जौनपुर राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो कुंवर अंकित सिंह

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More