अपर जिलाधिकारी (नगर ) डॉ प्रभाकांत अवस्थी की जाँच रिपोर्ट में लगभग 40 करोड़ रुपये का गोलमाल

0
आगरा , दिनांक 11/8/2020|अपर जिलाधिकारी (नगर ) डॉ प्रभाकांत अवस्थी की जाँच रिपोर्ट में लगभग 40 करोड़ रुपये का गोलमाल हुआ है। आपको बताते चलें कि अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. प्रभाकांत अवस्थी के द्वारा जाँच में तहसील क्षेत्र एत्मादपुर के गाँव रायपुर के गाटा संख्या 821 औऱ गाटा संख्या 933 सड़क किनारे दर्शा कर 1902 रुपया प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से 22,0545,00 करोड़ रुपया 18,14,162,00 करोड़ रुपए कुल मिलाकर धनराशि 40,19,61200 से अधिक का भुगतान अदा किया गया है। पत्रावली का अवलोकन किये जाने पर विदित होता है कि गाँव रायपुर के गांटा संख्या 933 जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है औऱ गाँव रहनकला के गाटा संख्या 621 का अधिग्रहण हुआ है। जबकि यह भूखण्ड सड़क के अन्दर हैं।जिसे सड़क के किनारे दर्शाते हुए 22,05,450,00 करोड़ का अधिक भुगतान किया गया है।
जाँच आख्या में निष्कर्ष उचित है। तहसील एत्मादपुर के तत्कालीन लेखपाल एवँ राजस्व निरीक्षक द्वारा गलत आख्या तहसील कार्यालय पर दी हैं।
इसके आधार पर भूखण्ड की स्थिति के बारे में भूखण्ड संख्या 621 के बाबत अधिक भुगतान किया गया हैं।
किसानों को नोटिस देते वक़्त किसी के भी हस्ताक्षर गवाह के रूप में नहीं कराए गए। जाँच अधिकारी ने स्पष्टीकरण आख्या में किया है। नोटिस कार्यालय तक सीमित रह कर पूर्ण करके पत्रावली में रखे गए।
इधर मंडलायुक्त महोदय ने एक पत्र दिनांक 9/7/2020 को जिलाधिकारी आगरा को भेजा है। उसकी जाँच भी अपर जिलाधिकारी नगर डॉ प्रभाकांत अवस्थी जी करने में लगे हुए हैं।
परंतु अभी तक जाँच रिपोर्ट मंडलायुक्त एवँ जिलाधिकारी महोदय उपलब्ध नही हो पाई है।
दोषियों को बचाने के लिए कुछ गड़बड़िया की जा रही हैं।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर व सोमबीर यादव ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि दोषियों को जिला प्रशासन कितना भी बचा ले लेकिन हम इनको किसी भी कीमत पर नही छोड़ेंगे।दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करा कर ही दम लेंगे।दोषी अधिकारियों एवँ कर्मचारियों ने बैनामा धारकों से मिलकर किसानों के अरबों रुपये का घोटाले में करोड़ों रुपये कमाये हैं। उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तुरंत संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचारियों को बर्खास्त करने की माँग करते हुए।किसानों के साथ न्याय करते हुए। किसानों को सर्किल रेट के चार गुने मुआवजा दिलाने की माँग करते हैं।
श्यामसिंह चाहर व सोमवीर यादव किसान नेता ने कहा है कि जिला प्रशासन लुका छुपी का है इसे किसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। औऱ 26 अगस्त 2020 को मंडलायुक्त कार्यालय में घुटनों के बल चलकर प्रदर्शन करेंगे। औऱ दोषी अधिकारियों के नाम उजागर कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा कर उनको जेल की सलाखों के पीछे भेजने और किसानों को चार गुना मुआवजा दिलाने की माँग करेंगे।
शिकायतकर्ता -:श्यामसिंह चाहर(वरिष्ठ किसान नेता, मो. 9457192271) ;सोमवीर यादव(किसान नेता आगरा,
मो. 9627347200)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More