चुनिंदा प्राइवेट हॉस्पिटल में भी होगी फ्री कोरोना टेस्टिंग : जिलाधिकारी

0
वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा ने अब जनपद में कोरोना के निःशुल्क जांच की सुविधा का दायरा बढ़ाते हुये सात प्राइवेट हॉस्पिटलों को भी निःशुल्क कोरोना जांच करने की सुविधा प्रदान किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कदम से विशेष रूप से शहर की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा तथा कोरोना की जांच में तेजी आएगी।
उन्होने कहा कि यह इसलिए भी आवश्यक है कि रैपिड टेस्ट एंटीजन किट की सुविधा का दायरा बढ़ाने से अधिक से अधिक व्यक्तियों की अत्यंत कम समय में कोरोना जांच संभव हो जाती है और उनमें पॉज़िटिव पाये गए व्यक्तियों के निकट संपर्की व्यक्तियों की जांच भी जल्द से जल्द संभव हो जाती है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में मरीजों की अच्छी तादाद होती है
और उनमें से बहुत सारे मरीज कोरोना से मिलते जुलते लक्षण यानि खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ तथा कोमोर्बिडिटी यानि डायबिटीज़, हाईपरटेंशन, हार्ट, किडनी एवं अन्य गंभीर बीमारियों के होते हैं जो कोरोना संक्रमण के लिए हाई रिस्क की श्रेणी में आते हैं,
अब ऐसे मरीजों को उन्हीं हॉस्पिटलों में निःशुल्क कोरोना जांच की सुविधा मिल जाएगी और उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य प्राइवेट हॉस्पिटलों को भी उनके लैब टैकनीशियनों के प्रशिक्षण उपरांत रेपिड टेस्ट एंटीजन किट की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

वाराणसी राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More