युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. असलम शेर के मार्गदर्शन में सौंपा गया राष्ट्रपति को ज्ञापन

0
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बी. वी. श्रीनिवास जी के निर्देशन पर।
नया पर्यावरण प्रभाव आकलन ईअाईए 2020 मसौदा बिल के विरोध में युवा कांग्रेस जनों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया एवं उसमें उल्लेख किया गया कि पर्यावरण प्रभाव आकलन ईआईए 2020 का मसौदा जिसे भाजपा सरकार ने सार्वजनिक प्रतिक्रिया के लिए रखा है केवल अपमानजनक ही नहीं है, यह खतरनाक भी है,
यह न केवल हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए लड़ाई में वर्षों से जीते गए कठिन संघर्षों को उलटने की क्षमता रखता है, यह सम्भवतः पूरे भारत में व्यापक पर्यावरण विनाश और तबाही को उजागर कर सकता है। अतः यह मसौदा एक आपदा है। इस बिल के विरोध में युवा कांग्रेस जनों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने वालों में उपस्थित युवा कांग्रेस जनों में आईटी सेल जिला संयोजक अंकित बर्मन, युवा कांग्रेस जिला महासचिव गोल्डी सोनी, युवा कांग्रेस जिला सचिव माला सोनी, बांधवगढ़ विधानसभा आईटी सेल युवा कांग्रेस बांधवगढ़ संयोजक द्वारिका यादव एवं कोमलचंद विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More