हरदोई- बिलग्राम: तालाब में नहाने गये युवक की डूबने से मौत

0
हरदोई जनपद के बिलग्राम थानाक्षेत्र के गाँव रहुला निवासी नरेन्द्र श्रीवास्तव जो कि राहुला गाँव में ही छोटी सी नाइ की दूकान करते थे उनके दो बीते है बड़ा बेटा जिसका नाम अंकित था जिसकी उम्र करीब 22 साल थी गाँव के लड़कों के साथ एक तालाब में नहाने के लिए गया तो नहाते समय अचानक गहरे पानी में जाने से उसी में डूब गया|
जब साथ के अन्य लड्को ने उसे पानी में डूबता हुए देखा तो सब निकलकर भाग लिए उनको भागते और चिल्लाते देखकर  गांव के और लोग भी इकट्ठे हो गये उन लोगों ने तालाब में डूबता हुए अंकित को बचाने की बहुत कोशिश की परन्तु वह लोग उसको काफी देर तक तो पानी में खोज ही नहीं सके जब तक उसको खोजा तब तक शायद अंकित की मृत्यु हो चुकी थी|

Hardoi-Bilgram: A youth drowned in a pond dies due to drowning

परिवार वालों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने 112 पर पुलिस को सुचना दी मौके पर पुलिस और गोताखोर वहां पहुचे तब तक काफी देर हो चुकी थी गाँव वाले करीब 40 मिनट तक तालाब में अंकित को ढूढ़ते रहे तब जाकर वह मिला उसकी साँसे चल रही थी फिर पुलिस ने  अपने वाहन से उसे सरकारी अस्पताल पहुँचाया  जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| अंकित के मृत शरीर को पोस्टमार्तं के लिए भेज दिया गया था उसकी मृत्यु से पूरे गाँव में मातम सा  छा गया है|

राष्ट्रीय जजमेंट के लिए हरदोई से संदीप शर्मा की रिपोर्ट 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More