फ़िरोज़ाबाद: जसराना विधानसभा के सपा नेताओं द्वारा शिवाजी शिक्षा सदन स्कूल में किया गया उल्टा ध्वजारोहण

0
फिरोजाबाद-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जसराना विधानसभा में सपा के सभासद सुनील यादव उर्फ बाॅबी एवं अमित चौहान ने वनखंडेश्वर रोड स्थित शिवाजी शिक्षा सदन स्कूल पर जब ध्वजारोहण किया तो वे जल्दबाजी में राष्ट्रीय ध्वज को सीधा करना भूल गये। इस तरह नेताजी ने ध्वजारोहण कर फेसबुक पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें भी भेज दीं, लेकिन उनकी यह पोस्ट जहां लोगों के बीच चर्चा का विषय रही कि उक्त नेताजी को राष्ट्रीय ध्वज तक फहराना नहीं आया, वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी खिल्ली उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर उड़ती रही।
सोचने वाली बात यह है कि नयी सदी नये युग में अभी तक राष्ट्रीय ध्वज को किस तरह फहराया जाये वह भी एक स्कूल में, जो कि बच्चों के लिये शिक्षा का केंद्र है यह पता नहीं होना या इस तरह की लापरवाही करना कहीं न कहीं उक्त स्कूल में आने वाले बच्चों के लिये भी अच्छा संदेश नहीं होगा? फिलहाल मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था-
जनपदफ़िरोज़ाबाद की जसराना विधानसभा के सपा नेता नहीं जानते राष्ट्रीय ध्वज को फहराना ।
Inverted tricolor flag hoisted by SP leaders of Jasrana Vidhan Sabha and Shivaji Shiksha Sadan School
समाजवादी पार्टी के सभासद सुनील यादव उर्फ बॉबी, एवं अमित चौहान ने किया उल्टा ध्वजारोहण ।
नेताजी भूल गए राष्ट्रीय ध्वज को फैराने का तरीका ।नेताजी की इस घटना ने कर दिया पूरे क्षेत्र को शर्मसार ।
शोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा नेताजी का फोटो जनता उड़ा रही खिल्ली ऐसे नेताओं के कंधों पर देश को चलाने का भार कैसे चलाएंगे यह देश
फिरोजाबाद से राजेश जबरेवा की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More