उत्तर प्रदेश : जौनपुर आज की प्रमुख खबरें देखें राष्ट्रीय जजमेंट समाचार पत्र में

0
१-संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत दहेज हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज
सुईथाकला। सरपतहा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ दहेजहत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोप है कि एक दिन पहले पति से विवाद होने पर पंचायत भी हुई थी।
सरपतहा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी 26 वर्षीया नीलम का पति संदीप से अक्सर विवाद होता रहता था।
विवाद की सूचना पर नीलम के पिता पारसनाथ निवासी मानपुर थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ कुछ लोगों के साथ गुरुवार को बेटी के घर आकर विवाद के निस्तारण के लिए घंटों पंचायत की थी। लोग एक दूसरे को समझा-बुझाकर चले गए थे । शुक्रवार की सुबह सात बजे संदीप के परिजनों ने पारसनाथ को फोन कर सूचना दी की नीलम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर मायके वाले मौके पर पहुंचे तो नीलम का शव चारपाई पर पड़ा था। नीलम के पिता का आरोप है कि पति संदीप शराब और गाजा पीता था । वह रोज शाम को नशे में धुत होकर घर पहुंचता तो बेटी को मारता पीटता था। मृतका के पिता पिता पारसनाथ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
२-दीवार गिरने से मलबे में दबकर हुई मौत
सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नड़ार गांव में शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे कच्चे मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर अधेड़ की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। संयोग ही था कि जिस वक्त मकान की दीवार ढही उसके थोड़ी देर पहले ही परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर निकले थे।
नडार गांव निवासी पंचमराम सरोज के पुत्र सर्वेश सरोज अपने कच्चे मकान में सो रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर निकल चुके थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे मकान की एक दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। सर्वेश दीवार के मलबे में दब गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकालकर पीएचसी पहुंचाया गया। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। उन्हें लेकर परिजन प्रयागराज जा रहे थे। तभी रास्ते में ही सर्वेश की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
३-मॉडल स्कूल मुस्तफाबाद में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
सुजानगंज ब्लॉक स्थित इंग्लिश मीडियम(प्राइमरी)मॉडल स्कूल मुस्तफाबाद सुजानगंज जौनपुर में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जहां स्कूल के हेडमास्टर-विनोद कुमार सह-अध्यापक गढ़ तथा ग्राम की प्रधान -जुली तथा उनके भाई -फैज़ान खान तथा उनके साथी गढ़ उपस्थित रहे।
ऐसा पहली बार हो रहा कि बिना बच्चों के ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा इस विद्यालय का रिकॉर्ड रहा हैं कि प्रत्येक वर्ष बच्चों को साथ लेकर रैलियां करते थे तथा राष्ट्रीय गीत से सबके हृदय में राष्ट्र का प्रेम भर देते थे।
राष्ट्रीय जजमेंट तहसील रिपोर्टर मछली सहर सत्यम श्रीवास्तव

जौनपुर राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो कुंवर अंकित सिंह के साथ सत्यम श्रीवास्तव की  रिपोर्ट –

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More