लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के फिरोजाबाद इलाके मैं एक प्राइवेट बस में आग गई। आग की चपेट में आने से एक यात्री जिंदा जल गया। जबकि तीन झुलस गए। तथा कई यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई सभी झुलसे हुए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
घटना फिरोजाबाद इलाके के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर इलाके के 54 नंबर कट पर हुई है। बिहार से गुजरात जा रही डबल डेकर निजी बस GJ 01 ET 8877 सुबह 5 बजे के करीब डिवाइडर से टकराई। इसके बाद बस में आग लग गई।
आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी यात्रियों को बस से उतारा गया। लेकिन एक यात्री की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं तीन यात्री झुलस गए। जिले की तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
मृतक विष्णु ऋषिदेव पुत्र काड़ा ऋषिदेव निवासी पिवहा, सुपौल बिहार का रहने वाला था। तीन व्यक्ति झुलसे हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस में ड्राइवर सहित कुल 72 यात्री थे, बाकी यात्रियों को अन्य साधनों से रवाना कर दिया गया है
राष्ट्रीय जजमेंट के फिरोजाबाद प्रतिनिधि राजेश जब रेवा ने बताया के फ़िरोज़ाबाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नसीरपुर क्षेत्र में स्लीपर बस में लगी आग ,एक की मौत 3 घायल ,विहार से गुजरात जा रही थी बस ,इसी दरम्यान डिवाइडर से बस टकराने के बाद लगी आग,
मौके पर एक कि मौत 3 घायल ,घायलों को कराया गया अस्पताल भर्ती ,बस के अंदर 10 स्टाफ सहित 72 लोग सवार थे ,विहार से गुजरात के अहमदाबाद जा रही बस आज सुबह करीब 5 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाडर से टकरा गई ,टकराने के बाद बस में आग लग गई और इसमें एक की मौत हो गई ,घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है ,बाकी सभी सुरक्षित यात्रियों को भेजा गया है ।
राजेश जबरेवा राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता फिरोजाबाद