प्रधानमंत्री के सपने चकनाचूर : ईदगाह कटघर के वार्ड 39 के पार्षद और सफाई कर्मचारी
ताजनगरी के क्षेत्र ईदगाह कटघर वार्ड नंबर 39 के रघु पार्षद की अनदेखी के चलते कोरोना महामारी में भी गंदगी के सहारे जिंदगी बसर कर रहे हैं लोग सफाई कर्मियों की लापरवाही से लगा गन्दगी का अम्बार ।
ईदगाह कटघर के पार्षद रघु कोरोना महामारी से बेखबर दिखाई दे रहे हैं । इन दिनों सफाई कर्मियों की लापरवाही के चलते गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है । आये दिन सफाई कर्मचारी गायब रहते है । जिससे ईदगाह कटघर में चारों ओर गंदगी फैली हुई है । चुकी विभागीय अधिकारी की मिलीभगत के चलते क्षेत्र में सफाई कर्मी मनमाना ढंग से काम कर रहे है । परन्तु किसी भी जिम्मेदार का ध्यान इस ओर नही जा रहा है । चुकी ईदगाह कटघर वासियों ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है । ज्ञात हो कि ईदगाह कटघर में पार्षद की मिलीभगत के चलते सफाई कर्मचारी अपने मनमाना ढंग से कार्य कर रहे है । सफाई कर्मी की मनमानी कार्य से ईदगाह कटघर के लोग परेशान हैं, क्षेत्र में रघु पार्षद नहीं आते हैं नजर औऱ सफाई कर्मी केवल अधिकारी के कार्यालय पहुचकर हाजिरी लगा देते है । चुकी पार्षद की अनदेखी के चलते कटघर के सफाई कर्मियों के हौसले बुलंद है ।
ईदगाह कटघर में गंदगी होने से। लोगो का जीना मुहाल हो गया है वही जगह जगह पर कूडो – कचरो का अम्बार लगा हुआ है । जिससे लोगो को नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है । वही बढ़ रही गन्दगी से मच्छरों का आतंक बढ़ रहा है । जिससे तरह तरह की बीमारियां अपना पांव पसार रही है । लोगो ने उक्त समस्या की तरफ अपना ध्यान आकृष्ट कराते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है ।