सम्पूर्ण समाधान दिवस सहित अन्य माध्यमों से जो भी शिकायतें प्राप्त हो, उनका निस्तारण निष्पक्षता से करें: जिलाधिकारी

0
देवरिया,। सम्पूर्ण समाधान दिवस सहित अन्य माध्यमों से जो भी शिकायतें प्राप्त हो, उनका निस्तारण निष्पक्षता के साथ करते हुए संबंधित को अवगत भी करायें।

 

इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। सरकार इस पर विशेष संज्ञान लेकर लोगो को समस्याओं से निजात दिलाने के लिये कटिबद्ध है। इसलिये इस कार्य को विशेष प्राथमिकता देते हुए पूर्ण करें। 
जिलाधिकारी अमित किशोर ने उपरोक्त निर्देश सलेमपुर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील के दूर-दूराज क्षेत्र से आये फरियादियों की उनकी समस्याओं को सुनते हुए व्यक्त किए।
उन्होने कहा कि निस्तारण ऐसा किया जाय कि आवेदक को पुनः उस संबंध में कोई समस्या न हो और अपनी समस्या से निजात पा सके। उन्होने कहा कि जब स्थलीय जाॅच के उपरान्त कोई कार्यवाही की जायेगी तो वह ठोस और सही होगी।
इसलिये स्थलीय जाॅच के उपरान्त ही निस्तारण की कार्यवाही की जाये और सही न्याय दिलाया जाय। इस अवसर पर कुल 153 मामले आये।  
शान्ती देवी पत्नी राम दुलारे निवासी हतवानकहनी ने आवेदन दिया कि उनकी जमीन पर प्रतिपक्षी कोकिल प्रसाद, ओमप्रकाश आदि ने कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया है।
कई बार आवेदन दिया गया, परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार सलेमपुर व थानाध्यक्ष भटनी को निर्देश दिए कि शीघ्र मौका मुआयना कर नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करें।
नगर पंचायत सलेमुपर के सभासद गण संतोषी देवी, विजय कुमार, अशोक सिंह, संजीव, अनिता, पंकज आदि ने शिकायत की।
नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कार्यो में मनमानी कर धन का दुरुपयोग करने के साथ लिपिकों के पटलो में मनमाने ढंग से परिवर्तन कर दोषी जांच चल रही लिपिको पुन उसी पटल पर नियुक्त कर दिया।
जिसकी शिकायत की जाच हो रही है साथ वरिष्ठ लिपिको को हटाकर कनिष्ठ लिपिको पटल दिए जा रहे जो सभासद इस संवंध में आवाज उठाते है।
उनके वार्ड में सफाई, प्रकाश व्यवस्था के साथ -साथ विकास कार्य रोक दिए जाते है और पिछले पांच माह से वोर्ड की कोई बैठक भी नही की गई और
अपने मनमाने ढंग से कार्य कराते हुए धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। इस पर कानूनी कार्यवाही कर रोक लगाई जाये। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रकरण की जांच कर नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करायें।   
गिरिजा देवी पत्नी स्व0 निवास निवासी सहला ने शिकायत की कि खेती जोतने वाला वटाईदार उनकी फसल का हिस्सा नही दे रहा है और मांगने पर मारने पीटने की धमकी देता है।
मुझे न्याय दिलाया जाये। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करें। राम निवास यादव निवासी मुरासो ने अवगत कराया कि मेरा मकान बन गया है,
परन्तु पडोसी छत नही डालने दे रहा है। मेरे यहां शीघ्र शादी कार्यक्रम भी सम्पन्न होना है। कृपया छत कराने व सीमांकन कराने की अनुमति प्रदान करें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जाॅचकर आश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
दिनेश कुमार शाहनी निवासी भरहे चैरा ने अवगत कराया कि सस्ते गल्ले की दुकान कोटेदार की मृत्यु के पश्चात 2014 से खाली चल रही है,
जिससे वार्ड संख्या-9 से 15 तक के पात्रो को परेशानी होती है, शीघ्र चयन कराये जाने का कष्ट करें। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार करने के निर्देश दिए। 
पुलिय अधीक्षक एन0कोलांची ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए आगाह किया कि जो आवेदन प्राप्त हुए है, उनपर तत्काल संज्ञान लेकर स्थलीय परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मामलो का निस्तारण करायें।
इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिकी वानिकी पी0के0 गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0धीरेन्द्र कुमार,
उप जिलाधिकारी शशिभूषण, क्षेत्राधिकारी पुलिस सलेमपुर, जिला विकास अधिकारी श्री कृष्ण पाण्डेय, पी0डी0डी0आर0डी0ए0 महेश नारायण पाण्डेय,
उपायुक्त मनरेगा गजेन्द्र तिवारी, ए0आई0जी0 स्टाम्प राधाकृष्ण, समाज कल्याण अधिकारी दीनानाथ शुक्ल, डी0आई0ओ0एस0 शिव चन्द्र राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी माधव तिवारी,
डी0पी0आर0ओ0 ओम प्रकाश पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, संख्याधिकारी सच्चिदानंद, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार,
यह भी पढ़ें: फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या होगा,CM योगी का बड़ा एलान
तहसीलदार सलेमुपर सहित विभिन्न विभागो व पुलिस विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।       
         
 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More