चार कैमरे और 4000 MAH की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 6 Pro

0
नई दिल्ली,। शाओमी ने Redmi Note 6 Pro लॉन्च कर दिया है। यह फोन शाओमी के हैंडसेट Redmi Note 5 Pro का अपग्रेडेड वेरिएंट है।

 

इस फोन को इंडोनेशिया में पेश किया गया है। खबरों के मुताबिक इस फोन को चीन में आज शाम को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, भारत में 20 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
इसकी कीमत 28,99,000 IDR यानी करीब 14,500 रुपये है। यह इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है।
वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,99,000 IDR यानी करीब 16,500 रुपपये है। इसे ब्लैक, ब्लू और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
इसमें 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रगैन 636 प्रोसेसर से लैस है।
ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को 128 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन MIUI 10 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 1.4μm, ड्यूल पीडी फोकस, ड्यूल-टोल एलईडी के साथ 12 मेगापिक्सल का है।
वहीं, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही Sony IMX376 सेंसर के साथ प्राइमरी फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी फ्रंट कैमर है।
फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत के आधार पर इस फोन की टक्कर Mi A2 से हो सकती है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
फीचर्स: इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल है।
साथ ही डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2.5D प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 4 और 6 जीबी रैम दी गई है। वहीं, 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन्स दिए गए है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बैको का डेटा हुआ लीक
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 12+20 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More