चीन सीमा पर जवानों को मिठाई खिलाकर पीएम मोदी ने मनाई दीपावली

0
देहरादून,। हर्षिल आर्मी कैंप में सेना और आइटीबीपी के जवानों की हौसलाअफजाई को पीएम मोदी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दी।

 

इसके बाद वह केदारनाथ के लिए रवाना हुए। वहां दर्शन के साथ ही निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद के साथ हाई सिक्योरिटी पर रखा गया।
आसमान से लेकर जमीन तक सुरक्षा व्यवस्थाओं खड़ा किया गया है। खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से सेना के विशेष विमान से 6: 47 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी 7:10 पर सेना के 4 एम आई -17 हेलीकॉप्टर की सुरक्षा घेरे में एयरपोर्ट से उत्तरकाशी जिले में भारत चीन सीमा पर स्थित हर्षिल के लिए रवाना हुए। यहां वह सुबह आठ बजे पहुंचे।
हर्षिल में उन्होंने महार रेजीमेंट के जवानों से मुलाकात की। साथ ही उनसे बातचीत कर दीपावली की बधाई दी। साथ ही उन्होंने जवानों को मिठाई भी खिलाई।
इस मौके पर उन्होंने चीन सीमा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी सैन्य अधिकारियों से बातचीत की। सुरक्षाके लिहाज से पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को बेहद गोपनीय रखा गया।
कार्यक्रम से स्थानीय प्रशासन को भी दूर रखा गया है। उनके साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और आइटीबीपी के महानिदेशक एसएस देशवाल भी रहे।
गौरतलब है कि पीएम मोदी हर साल दीपावली के दिन सीमांत क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में जाकर सेना के जवानों के साथ मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई करते हैं। इसी के तहत इस बार उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र में वह सेना के जवानों से मिलने पहुंचे।  
इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ जाएंगे। यहां दर्शन के बाद वह निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें। इसके बाद प्रधानमंत्री मंदिर परिसर में स्थित अतिथि गृह में पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित एक वीडियो प्रस्तुतीकरण का अवलोकन करेंगे। बर्फ गिरने से पूरी केदारपुरी अत्यंत मनमोहक व सुंदर हो गई है। 
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर शासन व प्रशासन कई दिनों से तैयारी कर रहा था। केदारनाथ में वीआइपी हैलीपैड से लेकर मंदिर तक मार्ग से निरंतर बर्फ हटा दी गई।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बैको का डेटा हुआ लीक
पीएम के स्वागत के लिए उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य , उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी केदारनाथ में हैं। 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More