चार जिलों की पुलिस ने छापेमारी कर 72 घंटे में 1030 अपराधी किये गिरफ्तार

0
प्रयागराज,। खाकी ने दीवाली पे लूट,छिनैती न हो सके इसलिए अपराधियों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान शुरू किया है। थानों की पुलिस के अलावा स्पेशल टीमों से छापेमारी कराई गई है।

 

इसका असर यह रहा कि चार जिले की पुलिस ने 72 घंटे के भीतर कुल 1030 अपराधियों को धर दबोचा।
आइजी रेंज प्रयागराज मोहित अग्रवाल के निर्देश पर प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में विशेष अभियान चलाया गया।
इसके तहत 596 वांछित, 365 एनबीडब्ल्यू, टॉप टेन के 57, टॉप 15 के छह, तीन जिलाबदर और तीन पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार किए गए।
सबसे ज्यादा प्रयागराज में 523, फतेहपुर में 225, कौशांबी में 190 और प्रतापगढ़ में 92 अभियुक्तों को पकड़कर जेल भेजा गया।
अभियान में प्रयागराज पुलिस ने 20 हजार के इनामी सौरभ मिश्र उर्फ आकाश निवासी उरुवा मेजा, अवनीश राय मोहरिया मेजा और दिव्यांश मिश्र टुडि़हार मेजा को पकड़ा।
जिला बदर अपराधी राकेश द्विवेदी निवासी खपटिहा खीरी, तूफान निवासी फरीदपुर कौशांबी और राजू उर्फ अमित ललौली फतेहपुर की गिरफ्तारी हुई।
आइजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि आगे भी ऐसा अभियान चलाया जाएगा। जो बदमाश जेल से जमानत पर छूटे हैं,
उनकी निगरानी पुलिस से कराई जा रही है। स्पेशल टीमों को टारगेट देकर दबिश डलवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने कहा,इस बार वसुंधरा राजे के लटके-झटके नहीं चलेंगे
ऐसे में अपराधियों पर मानसिक दबाव भी बनाया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More