फिरोजाबाद : इनामी अपराधी गणेश शर्मा उर्फ किशन शर्मा पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

0
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर/नारखी पुलिस टीम द्वारा 20000रुपये के अन्तर्राज्यीय इनामी अपराधी गणेश शर्मा उर्फ किशन शर्मा को पुलिस मुठभेड में अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में वांछित एवं पुरूष्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दि0- 22.08.2020 को थाना नारखी के अभियोग में वांछित एवं 20,000 रू0 के इनामिया अभियुक्त गणेश शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा उर्फ किशन शर्मा नि0- ग्राम भरनाखुर्द थाना बरसाना जनपद मथुरा अपने एक साथी के साथ बाईपास रोड़ पर किसी घटना करने की फिराक में आने वाला है ।
इस सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष उत्तर श्री हरवेन्द्र कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा व हमराहीयान के साथ ककरऊ कोठी चौराहे पर बैरियर डालकर चैकिंग करने लगे । थोड़ी देर बाद बेंदी की पुलिया की तरफ से बुलेट पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर मोड़कर वापस भागे जिनका पीछा पुलिस पार्टी द्वारा किया गया व वायरलैस सैट से नारखी पुलिस को सूचित कर नये बाईपास पुल से थानाध्यक्ष नारखी व उनकी टीम द्वारा घेराबन्दी करायी गयी ।
दोनों तरफ से पुलिस से घिरा पाकर दोनों बदमाश  छोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों में भागे तो पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ चलायी गयी गोली से 20000 का इनामी बदमाश गणेश शर्मा उपरोक्त घायल होकर गिर पड़ा व उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । अभियुक्त गणेश शर्मा के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक बुलट रंग सिल्वर बिना नंबर की बरामद हुई । अभियुक्त को इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर/जिला अस्पताल फिरोजाबाद में भर्ती कराया गया ।
अभियुक्त ने पूंछताछ पर बताया कि उसके द्वारा वर्ष 2019 में अपने साथियों रामखिलाड़ी उर्फ अंकल राज, मोनू यादव उर्फ छिंगा, छोटू उर्फ सतेन्द्र यादव, प्रवीण यादव, दीपा ठाकुर उर्फ गणेश, दीपा उर्फ दिलीप यादव व अल्लू उर्फ शिववीर उर्फ कल्लू के साथ मिलकर नारखी क्षेत्र में एक किसान की गला घोंटकर हत्या कर ट्रक्टर लूटा था, जिसमें वह अभी तक फरार था । अन्य सभी अभियुक्त जेल में हैं ।
अभियुक्त का नाम पता—
गणेश शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा उर्फ किशन शर्मा नि0- ग्राम भरनाखुर्द थाना बरसाना जनपद मथुरा ।
बरामदगी –
1- 01 देशी तमंचा एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर ।
2- एक चोरी की बुलेट मो0सा0 बिना नम्बर

 

रिपोर्ट-राजेश जबरेवा (फिरोजबाद)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More