जौनपुर अपडेट : एक नजर में जानिए शहर की हर खबर
(1)
यूपी0/जौनपुर : ग्रामीणों ने चंदे और श्रमदान से बनाया बंधा
केराकत, जौनपुर । स्थानीय तहसील क्षेत्र के भीतरी गांव में चार दिन पूर्व टूटे हुए बंधे को ग्रामीणों ने चन्दा जुटा और श्रमदान कर बनवा दिया। जिसकी सराहना पूरा गाव कर रहा है।
चार दिन पहले भीतरी-गोबरा गाव में पूर्व दिशा में गोमती नदी द्वारा स्थान बदल लेने वाले रास्ते पर बने बंधा को अराजक तत्त्वों ने काट दिया था
। जिससे संचित जल बह गया था। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत भी की थी।
गांव के युवा विपिन सिंह के नेतृत्व में कृष्णा प्रसाद सिंह रमेश सिंह, त्रिभुवन सिंह, संजय सिंह, दिलीप सिंह रंगबहादुर सिंह, आजाद सिंह, विनय सिंह, उमेश सिंह, उमाशंकर सिंह आदि ग्रामीणों ने मिलकर जेसीब मशीन के द्वारा और साथ साथ खुद सभी ने श्रमदान कर बंधे को पुनः बांध दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि भविष्य के लिए जल संचय आसानी से होगा, गर्मी के मौसम में पशुओं व पक्षियों के पीने की समस्या नही होंगी
(2)
जौनपुर : यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग से किसानों को काफी परेसानी
केराकत जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के किसान बीज व खाद की दुकानों पर इन दिनों यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग इन दिनों काफी है।वर्तमान में धान की फसल के लिए किसानों को यूरिया की आवश्यकता पड़ रही है।इसका नाजायज फायदा खाद दुकानदार उठाते हुए प्रति बोरी खाद पर 80 से 100 रुपये अधिक ले रहे है।
वर्तमान में यूरिया खाद की एक बोरी का दाम 280₹ निर्धारित है जबकि प्रति बोरी पीछे 80 से 100 रुपये अधिक जोड़कर प्रति बोरी 280 के जगह 360 या 580₹ में किसानों को बेचकर दुकानदार काला बाजारी करते हुए किसानों को लूट रहें है।इस कालाबाजारी से क्षेत्र के किसान काफी लाचार व व्यथित है।वर्तमान सरकार ने किसानों को उचित खाद बीज उचित दाम पर उपलब्ध हो इसपर निरन्तर प्रयासरत है।पर जब मोटा मुनाफा खाने वाले दुकानदार ही किसानों का गला काटने पर लगे रहेंगे तो सरकार की सारे प्रयास विफल सिद्ध होंगे।
(3)
शातिर अपराधी व गो तस्करों पर कशा सिकंजा
शातिर अपराधी व गो तस्कर संजय शुक्ला द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति दो मकान अनुमानित कीमत 01 करोड़ रुपये को जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश अन्तर्गत धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क की मुनादी कराते हुए जब्त किया गया -पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में संजय शुक्ला पुत्र जगपत शुक्ला निवासी इस्मैला थाना जलालपुर ,जौनपुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी ।
गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14(1) के तहत जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश दिनांक- 14 अगस्त 2020 के क्रम में अवैध रुप से अर्जित धनराशि से दो मकान का निर्माण कराया गया है,जिसकी अनुमानित कीमत 01 करोड़ रुपये है, को थाना जलालपुर पुलिस, क्षेत्राधिकारी केराकत व प्रशासक तहसीलदार द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए दिनांक- 23.08.2020 को जब्त किया गया। इस प्रकार की कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है। आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही अपरधियों के विरुद्ध की जाती रहेगी जो अपराध जगत से अवैध रुप से धन का अर्जन किये है।
(4)
स्वर्ण व्यवसाई से हुई लूट
थाना पवारा अन्तर्गत स्वर्ण व्यवसाय़ी की दुकान से लूट की घटना के और दो वांछित अभियुक्त 25 हजार रुपये का इनामिया दिलीप सिंह व 10 हजार रुपये का इनामियां नमन सिंह गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस व लूट से सम्बन्धित गहने बरामद
श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निर्देशन में थाना पवारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 60/20 धारा 395/412/120बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दिलीप सिंह उर्फ डी0 के0 सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह उर्फ बाबा व नमन सिंह उर्फ दानिश सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासीगण नईकोट पसहना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को कुंवरपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया । पूर्व में घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. दिलीप सिंह उर्फ डी0के0 पुत्र बाबा उर्फ शिवशंकर सिंह निवासी नई कोट पहसना थाना सिकरारा जौनपुर।
2. नमन सिंह उर्फ दानिश सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना निवासी नई कोट पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
(५)
badlaapur वार्ड नो 9 प्रधान ने जाँच टीम से की अभद्रता आवास में हुआ घप्ले का खुलशा
बदलापुर/जौनपुर आवास का जाँच करने पहुँचे नगर पंचायत के अधिकारियों से पूर्व प्रधान ने किया दुर्व्यवहार वार्ड क्रमांक नो 9 सरोखनपुर मे शनिवार को जाँच करने पहुँचे अधिकारियों के साथ पूर्व प्रधान ने किया दुरव्यव्हार ,
जमकर प्रधान मन्त्री आवास योजना के तहत किये धन उगाही दबंगई के बल पर पूर्व प्रधान फूल चंद्र विश्वकर्मा अपने आप को समझते है अधिकारी पूर्व प्रधान की बहु वार्ड नं 9के सभासद ने मनमानी वशुले रुपये जाँच करने पहुँचे लोगो के साथ किया दुर्व्यवहार बना चर्चा का विषय.
(6)
पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा दिये गये आदेश-निर्देश
क्रम में आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन कड़ाई से कराने के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा किया गया फ्लैग मार्च व चलाया गया सघन चेकिंग अभियान-
पुलिस अधीक्षक जौनपुर, श्री अशोक कुमार के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन कड़ाई के क्रम में दिनांक-22.08.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक ( नगर) डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह एवं प्र0नि0 कोतवाली मय फोर्स शहर के कोतवाली चौराहे से होते हुये चहारसू चौराहा, हरलालका, ओलंदगंज, सद्भावना पुल होते हुए शाही किला, अटाला मस्जिद इत्यादि महत्वपूर्ण जगहों से होते हुए कोतवाली तक पैदल गस्त किया।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) द्वारा अनावश्यक ढंग से चल रहे रोड पर वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए लाकडाउन का पालन ना करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही भी की गयी, जिसमें मास्क ना लगाने वालों का चालान, लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों का चालान व बेवजह घर से बाहर घुमने वालों का चालान किया गया। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर लाकडाउन के नियमों का पालन कराया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।
साथ ही पुलिस द्वारा चेतावनी दी कि अनावश्यक रुप से लाकडाउन के दौरान मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें व दो पहिया वाहनों पर अकेले निकले। लाकडाउन के नियमों का पालन न करते पाए जाने पर वाहनों व लोगों का चालान किया जाएगा। यह लॉक डाउन आमजन की कोरोना से सुरक्षा के लिए है। आपकी सुरक्षा के लिए ही पुलिस सख्ती बरत रही है। लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने में पुलिस का सहयोग कर स्वयं, परिवार व क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।
(7)
अबैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त को थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जरिए मुखबिर की सूचना पर रसूलाबाद तिराहा स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे से अभियुक्त मेराज शाह पुत्र रफीक शाह निवासी मीठाकुँआ सिपाह थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को एक नाजायज तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 377/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मेराज शाह पुत्र रफीक शाह निवासी मीठाकुँआ सिपाह थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
बरामदगीः-
1. एक अदद नाजायज तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस ।
जौनपुर राष्ट्रीय जजमेंट- कुंवर अंकित सिंह