मछली शहर: दबंग युवक ने फाड़ा पत्रकार संघ का बैनर, पत्रकारों में भयंकर आक्रोश

0
मछली शहर। दबंग यूवक ने फाड़ा पत्रकार संघ का बैनर पत्रकारों में आक्रोश पत्रकार टीम ने रात मे ही कराया थाने मे मामला दर्ज मछली शहर नगर के चुगीं चौराहा पर पत्रकार समाज कल्याण समिति द्रारा टीम मछली शहर ने 15 अगस्त , गणेशोत्सव व दिपावली त्योहार के बधाई संदेश का बैनर लगाया गया था जिसे बीती रात सोमवार को चुगी चौराहा पर मोबाइल के दुकानदार मिन्टू सिंह ने दबंगई दिखाते हुए दो पत्रकार के सामने बैनर फाड़ दिया|
जब दोनों पत्रकारों ने बैनर फाड़ने का कारण पूछा तो दोनों पत्रकारों के साथ ऊँची आवाज में गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा जाओ जो करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता मेरे दुकान में मछली शहर के सिओ कोतवाल दरोगा पुलिस का आते है मेरा कोई कुछ नही कर सकता|
दोनों पत्रकारों ने मोबाइल के जरिए पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला उपाध्याय राहुल प्रकाश गौतम को सूचना दिए तो राहुल गौतम ने तत्काल मौके पर चुंगी चौराहा मडियाहू पड़ाव पर पहुंच के फटे बैनर को देखने के बाद कस्बा इंचार्ज विनीत पाठक व कोतवाल को मोबाइल के जरिए सूचना देने के बाद पत्रकारों ने रात में ही मछली शहर थाने पर पहुंच के राहुल गौतम, प्रखर श्रीवास्तव, विवेक अग्रहरि, गोविंद कुमार ताड़माली, विवेक चौरसिया ने लिखित मिन्टू सिंह के खिलाफ तहरीर दिये|
पत्रकारों में आक्रोश को देखते हुए जिला अध्यक्ष स्वदीश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग से तत्काल मोबाइल के जरिए बात कि ये और पत्रकारों से कहे कि किसी तरह के पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार हुआ तो ये बFish town: Dabang youth tore the banner of Journalists Association, fierce outrage among journalistsर्दाश्त नहीं होगा बैनर फाड़ने वाले दबंग यूवक मिन्टू सिंह के खिलाफ अगर पुलिस मुकदमा दर्जनों करने में आना कानी करेगी तो पत्रकार समाज कल्याण समिति प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा|

 

कुंवर अंकित सिंह राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता जौनपुर 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More