चोर घर से चोरी कर उठा ले गए 6 लाख के जेवर

0
जौनपुर,। महिमापुर में मंगलवार की रात घर में घुसे चोर पांच कमरों के ताले चटकाकर करीब छह लाख रुपये मूल्य के जेवरात समेट ले गए।

 

चोरी का पता बुधवार की सुबह चला। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया।
गांव के निवासी कृष्ण मुरारी यादव के घर में मंगलवार की रात किसी समय चोर छत पर चढ़े। छत में लगी आंगन की प्लेट खोल कर नीचे उतरे।
मेन दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद इत्मीनान से पांच कमरों के ताले तोड़कर पूरे घर को खंगाला। अलमीरा व बाक्स में रखे आभूषण समेट ले गए।
चोरी गए आभूषणों में सोने की दो चेन, दो मांगटीका, सात अंगूठी, दो ईयर ¨रग, दो मंगलसूत्र, दो कनफूल, एक हार, चार कंगन, एक नथिया, छह झुमके चांदी की दो करधन, एक पैजनी, दो लच्छा आदि थे।
बुधवार की सुबह कृष्ण मुरारी की पत्नी की नींद खुली। मेन दरवाजा का ताला खोल कर अंदर जाना चाहा तो भीतर से बंद मिला।
उसके शोर मचाने पर जागे मुरारी के पुत्र ने किसी तरह अंदर जाकर दरवाजा खोला। तब चोरी का पता चला।
घटना की सूचना यूपी-100 दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने पर सूचना दी।
यह भी पढ़ें: बीमार पिता का इलाज कराने के लिए बन गया लूटेरा
पुलिस गृहस्वामी की तहरीर लेकर पड़ताल कर रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More