दबंगों ने युवक को छत से फेंका बरेली अस्पताल ले जाते समय मौत, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह बने सपा जिलाध्यक्ष

0
बदायूँ | उसैहत थाना क्षेत्र के गांव में जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक को छत से फेंका बरेली अस्पताल ले जाते समय मौत।
मामला थाना क्षेत्र के गांव काकोरी निवासी किशनपाल गिरि पुत्र नारायण गिरि उम्र लगभग 30 वर्ष अपनी पत्नी ब 5 बच्चों के साथ छत पर सो रहा था व छत पर कुछ ही दूरी पर किशनपाल का भाई शिव प्रताप गिरि सो रहा था समय लगभग रात्रि 11:30 बजे दीवार के सहारे चढ़कर आये पड़ोस के कुछ दबंगों ने पत्नी बच्चे भाई के ऊपर असलहा तान कर चिल्लाने को मना कर दिया और किशनपाल गिरि को छत से फेंक दिया किशनपाल गिरि की चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता नारायण गिरी ने टॉर्च जलाकर देखा तो 5 लोग छत से उतर रहे थे
पिता ने 5 लोगों को पहचान लिया जब किशनपाल के पास जाकर देखा तो किशन पाल की हालत गंभीर थी तभी सारे परिजन इकट्ठे होकर किशनपाल को अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए वहां डॉक्टरों ने किशन पाल की गंभीर हालत को देखते हुए बरेली रेफर कर दिया किशनपाल के परिजन बरेली अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजन मृतक किशनपाल को घर लेकर पहुंचे।
मृतक के पिता द्वारा बताया गया कि तहरीर थाने में दे दी है। लेकिन पिता ने दोषियों के नाम बताने से इन्कार कर दिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूर्व विधायक प्रेमपाल को जिलाध्यक्ष बनने पर बगरैंन में सपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी
बदायूँ – समाजवादी पार्टी दातागंज के पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव के जिलाध्यक्ष वनने पर बगरैन में मनोहर सिंह यादव के आवास पर मिठाई बाँटकर ख़ुशी का जाहिर की मनोहर सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दातागंज के पूर्व में रहे दो बार के विधायक प्रेमपाल सिंह यादव को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है
Bullies threw young man from roof on the way to Bareilly Hospital, former MLA Prem Pal Singh became SP District President
इसके लिए हम सपा मुखिया का आभार व्यक्त करते है प्रेमपाल सिंह को जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी बेंचे सिंह बबलू भाई वीरेंद्र यादव प्रधान तेजपाल शर्मा भूरा पंडित रफ़्फ़न खान मुन्नू सिंह बरिपुरा अवणेश यादव अनिल दिवाकर आकरम सिद्दीक़ी ई॰सतेन्द्र यादव आदि लोग मोजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More