लखनऊ : सीएम हाउस से कुछ दूरी पर आईआरटीएस अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या

0
लखनऊ। यूपी के लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के नजदीक गौतम पल्ली इलाके में घर में घुसकर रेलवे के सीनियर अधिकारी की पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई है। आईआरटीएस अधिकारी राजीव दत्त बाजपेई की पत्नी और 22 साल के बेटे को गोली मार दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताते हैं कि राजीव दत्त बाजपेयी नई दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय में एग्जीक्यूटिव अफसर हैं.।
बताते चलें कि ये पूरी वारदात हाई सिक्योरिटी जोन गौतम पल्ली इलाके में हुई है। सरकारी बंगले में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने अधिकारी की पत्नी और बेटे को गोली मारी है। मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे कॉलोनी में हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी एचसी अवस्थी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम भी क्राइम सीन की लोकेशन पर पहुंच गई है।

Lucknow: IRTS officer's wife and son shot dead at some distance from CM House

मिली जानकारी के मुताबिक, आईआरटीएस अधिकारी राजीव दत्त बाजपेई की पोस्टिंग दिल्ली में है। लखनऊ के गौतम पल्ली इलाके में उनका परिवार रहता था। अज्ञात आरोपियों ने राजीव की पत्नी मालती और बेटे सर्वदत्त को गोली मारी है। मृतका की उम्र लगभग 47 बेटे की 22 साल बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि पूरी वारदात के दौरान घर में अधिकारी की लगभग 24 साल बेटी भी मौजूद थी। घटना के बाद से वह सदमे में है।
गौतम पल्ली इलाके में हुई इस हत्या के मामले में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि रेलवे अधिकारी की बेटी नेशनल लेवल की शूटर है। सूत्रों की मानें तो घर में एक लाइसेंसी पिस्टल भी था। वहीं, अधिकारी की बेटी एयर पिस्टल शूटिंग की खिलाड़ी है। घर में एक छोटी शूटिंग रेंज भी बनी हुई है। हत्या के इस मामले की गुत्थी को सुलझाने अब पुलिस की 6 टीम लग गई है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज जुटाने की कोशिश पुलिस कर रही है।

Anil Kumar RJ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More