उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और योगी सरकार इस पर लगाम लगाने में नामुमकिन साबित हो रही है। हर दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से मर्डर, रेप और किडनैपिंग जैसी वारदातें सामने आ रही हैं। ताजा मामला औरैया का है, जहां एलआईसी एजेंट मनोज दुबे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई।
राज्य में लगातार बढ़ रही इस तरह की वारदातों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी चिंता जाहिर की है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि औरैया में मनोज दुबे की हत्या हो गई। उनके परिवारजनों का वीडियो देखकर बहुत दुख हुआ। परिजनों और पत्रकारों के अनुसार अपहरण के इस केस को पुलिस 5 दिन तक गुमशुदगी साबित करती रही और हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। प्रियंका गांधी ने आगे पूछा कि क्या यही यूपी सरकार का अपराध कम करने का तरीका है?