बदायूं: मेडिकल कॉलेज मैं नहीं मिल पा रही मरीजों को कोई सुविधाएं!

0
बदायूं ।मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के मरीजों को कोई सुविधा डॉक्टरों द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है आपको बताते चलें पीने का पानी के नाम पर भी मरीजों के साथ धोखा किया जा रहा है जबकि मरीजों के लिए बिसलरी पानी की बोतल देना चाहिए लेकिन ऐसा यहां कुछ नजर नहीं आ रहा है जहां कोविड-19 के  मरीजों की जहां भर्ती की गई है उस रूम के अंदर दिन भर में एक बार भी झाड़ू या फिनाइल का पोछा भी नहीं लगाया जाता है जहां बाथरून बना हुआ है वहां गंदगी के मारे रुकना भी मुश्किल हो जाता है.
सबसे बड़ी बात रात एक मरीज खत्म हो जाने के बावजूद भी उस बेड का कोई सैनिटाइजर तक नहीं कराया गया इससे साफ नजर आता है कि यहां पर केरोना 19 को बढ़ावा दिया जा रहा है सबसे बड़ी बात रात के समय में वार्डों में आवारा कुत्ते घूमते हुए नजर आते हैं जो कि रात के समय में तमाम गंदगी फैलाते हैं हालांकि प्रत्येक मरीज के पास सैनिटाइजर रखना चाहिए लेकिन ऐसा यहां कुछ नजर नहीं आ रहा है जहां पीने का पानी है वहां वाटर कूलर में बाल्टी से  पानी लोटा जाता है उसी बाल्टी के आसपास कुत्ते भी मंडराते नजर आते हैं एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कोविड-19 के मरीजों को हर हाल में बेहतर से बेहतर सुविधा देने की बात कर रहे हैं
तो वहीं दूसरी ओर कुछ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सरकार को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं अगर ऐसा ही सब कुछ चलता रहा तो एक रोज कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ती ही चली जाएगी जिस वार्ड में रात एक मरीज खत्म हुआ था वहां कोई सैनिटाइजर नहीं किया गया है जिससे और मरीजों में एक रोष पनप रहा है।
बदायूं से अभय महेश्वरी की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More