फैजाबाद के बाद अब अहमदाबाद का नाम बदलने की तैयारी

0
अहमदाबाद,। गुजरात सरकार ने एलान किया है कि यदि लोगों का समर्थन मिला तो वह अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने के लिए तैयार है।

 

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल के मुताबिक, प्रदेश सरकार अहमदाबाद का नाम बदलने के लिए विचार कर है।
उनके मुताबिक, लोगों की मांग है कि अहमदाबाद का नाम कर्णावती किया जाना चाहिए। कानूनी बाधाओं को पार करने में अगर हमें आवश्यक समर्थन मिलता है तो हम महानगर का नाम बदलने के लिए हमेशा तैयार हैं।

गौरतलब है कि अहमदाबाद के आसपास का इलाका 11वीं सदी में बसना शुरू हुआ। उस समय इसे अशवाल कहा जाता था।
चालुक्‍य शासक कर्ण ने अशवाल के भील शासक को युद्ध में हराकर साबरमती नदी के किनारे कर्णावती शहर को बसाया था।
सुल्‍तान अहमद शाह ने 1411 ईस्‍वी में कर्णावती के पास एक नए शहर की नींव रखी और इसका नाम अहमदाबाद रखा।
यह भी पढ़ें: लूट के बाद भाग रहे दो लुटेरे सड़क हादसे का शिकार, सहारनपुर में शराब ठेका लूटा
अहमद शाह ने यहां के चार संतों के नाम पर इस नए शहर का नाम अहमदाबाद रखा था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More