इस्लामाबाद,। तस्करी के जरिये लाए गए 7.83 करोड़ रुपये के भारतीय व अन्य डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम) उपकरण जब्त किए हैं।
पाक सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दाखिल एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान के बाजारों में आसानी से उपलब्ध भारतीय डीटीएच या मैजिक बॉक्स के मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार से रिपोर्ट तलब की थी। डीटीएच सेटेलाइट टीवी घरों में टीवी चैनल सेवा मुहैया कराने वाली नवीनतम तकनीक है।
जस्टिस एजाज-उल-एहसान की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट पीठ को बताया गया कि कस्टम विभाग व संघीय जांच एजेंसी (एफआइए) द्वारा इस संबंध में 30 प्राथमिकी दर्ज की गईं और