Xiaomi ने लॉन्च किये तीन नए प्रोडक्ट्स

0
नई दिल्ली,। Xiaomi ने तीन नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। जिनमें से एक LED स्मार्ट टीवी और दो Notebooks हैं। इन तीनों ही प्रोडक्ट्स की बात करें तो ये तीनों ही प्रोडक्ट्स कम कीमत में लॉन्च किए हैं।

 

सबसे पहले बात करते हैं सैमसंग के स्मार्ट टीवी की तो यह स्मार्ट टीवी PatchWall UI (यूजर इंटरफेस) के साथ आता है जो एंड्रॉइड बेस्ड है।
स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन साइज 65 इंच है। वहीं स्मार्ट टीवी में क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
अब बात करते हैं शाओमी के नोटबुक्स की, कंपनी का पहला नोटबुक 15.6 इंच के स्क्रीन के साथ आता है। इस नोटबुक की चीन में कीमत RMB 3,099 यानी 32,750 रुपये है।
इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इंटेल की 8th जनरेशन का i3 प्रोसेसर दी गई है। साथ ही यह नोटबुक 4 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। साथ ही, इस नोटबुक की खास बात यह है कि यह ड्यूल कूलिंग फैन के साथ आता है।
वहीं अन्य नोटबुक की बात करें तो इसमें 13.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस लैपटॉप की कीमत RMB 3,799 यानी 40,000 रुपये है। इसमें इंटेल की 8th जनरेशन का i3 प्रोसेसर दी गई है।
इस लैपटॉप के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस लैपटॉप की खास बात यह है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
ये तीनों ही प्रोडक्ट्स चीन में 11 नवंबर से उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: Yamaha ने पेश की तीन पहियो वाली ‘निकेन GT’ मोटरसाइकिल
इन तीनो डिवाइस को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More