अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में भाजपा का ‘अटल संकल्प पत्र’ किया जारी

0
रायपुर,। अमित शाह ने शनिवार को रायपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा का अटल संकल्प पत्र जारी किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास के नए आयाम तय किए हैं।
अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस पर माओवादियों के समर्थन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि निर्दोषों को मारने में जिस पार्टी को क्रांति दिखाई पड़ती है,
वह पार्टी कभी भी यहां के लोगों का भला नहीं कर सकती। हमें बच्चों को हाथों में कलम पकड़ाकर क्रांति नजर आती है। यदि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो एक बार फिर से नक्सलवाद अपने व्यापक रूप में उठ खड़ा होगा।
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद राज्य की सबसे बड़ी समस्या है और इसे समाप्त करने के लिए भाजपा सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। 15 वर्षों के दौरान छत्तीसगढ़ का नाम देशभर में पावर हब के रूप में उभरा है।
यहां सिमेंट उद्योग का विकास हुआ है और इस्पात संयंत्र के एक्सपांसन प्रोजेक्ट के जरिए देश भर में आर्थिक क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का स्र्तबा बढ़ा है।
शाह ने अपने वक्तव्य के दौरान 15 वर्षों के दौरान छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य में चौथी बार डॉ रमन के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम हार-जीत के लिए नहीं बल्कि नवा छत्तीसगढ़ के निर्मांण के लिए लड़ रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, पार्टी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, प्रेम प्रकाश पांडेय, अमर अग्रवाल सहित भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने संकल्प पत्र की खासियतों को जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को नकस्लवाद खत्म करने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि
राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर लघु वनोपज समर्थन मूल्य को डेढ़ गुणा बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने किसानों को हमेशा वोट बैंक समझा है। भाजपा ने किसानों के साथ जुड़कर उनके विकास और उत्थान का काम किया।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को आवास की कल्पना को भाजपा साकार करेगी। इसके तहत 2022 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास देने की बात संकल्प पत्र में भाजने लिखी है।
वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा को और बेहतर बनाया जाएगा, जिसके तहत आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का बीमा और
अभी स्वास्थ्य बीमा की 50 हजार रुपये की रकम को बढ़ाकर 1 लाख रुपये रुपये किया जाएगा। ये यूनिवर्सल हेल्थ बीमा होगा, जिसका लाभ सभी को मिलेगा।
वहीं छात्र-छात्राओं दोनों को मुफ्त साइकिल दी जाएगी। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी,
लेकिन कभी भी उन्होंने किसानों की लागत को लेकर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू नहीं किया।
भाजपा की प्राथमिकताओं में किसान हैं। छात्रों के किताब- साइकिल मुफ्त मिलेगा।
वहीं व्यापारियों को 5 लाख रुपये का व्यापार बीमा कराया जाएगा। इसके अलावा संकल्प पत्र में 60 वर्ष से अधिक उम्र के भूमिहीन मजदूरों और छोटे कृषकों को 1 हजार स्र्पये प्रति माह पेंशन देने,
राज्य में सिंचित क्षेत्र का रकबा बढ़ाने, अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना लागू करने, पेंसनर्स को प्रतिमाह 1 हजार रुपए चिकित्सा भत्ता देने,
मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने, हिंदी और छत्तीसगढ़ भाषा के विकास के लिए राज्य में नए विश्वविद्यालय की स्थापना, पत्रकार और फोटो पत्रकार कल्याण बोर्ड के गठन,
सभी ब्लॉक मुख्यालयों में शासकीय कॉलोनी का निर्मांण, रायपुर-अटल नगर-भिलाई-दुर्ग-राजनांदगांव का
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने MP विधानसभा चुनाव का अपना ‘वचन पत्र’ किया जारी
स्टेट केपिटल रीजन के रूप में विकास किए जाने सहित कई अन्य मुद्दों को शामिल किया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More