दातागंज अस्तल मंदिर में दो बछिया और दो बछड़े की मृत्यु, लापरवाही

0
दातागंज (बदायूँ )
दातागंज स्थित अस्तल मंदिर में दो दिन में चार गायों की मृत्यु हुई आपको बताते चलें कि दातागंज में प्रसिद्ध अस्थल मंदिर मे 17 गायों का पालन पोषण चल रहा है जिसमें दो दिन में चार गायों की मृत्यु हो गई। अभी तक गायों की हुई मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है वहीं अस्थल मंदिर के महंत राजेंद्र चार्य से बात हुई तो उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व दो गायों की मृत्यु हुई।
उसके बाद एक की कल मृत्यु हुई और एक कि आज मृत्यु हो गई कुल मिलाकर चार गायों की मृत्यु हो चुकी है जिसमें दो बछिया और दो बछड़े हैं पूछे जाने पर राजेंद्र चार्य ने बताया की पहले कुछ तबीयत खराब हुई तो दातागंज के अस्पताल से डॉक्टर को बुलाया उन्हें दिखाया तो उन्होंने बताया की इनकी जहर से मरने जैसे लक्षण लग रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है गाय की मृत्यु के बाद मंदिर के महंत ने नगर पालिका को सूचना दी सूचना मिलते ही नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कूड़े वाली ट्राली से मृत गाय को मंदिर से उठाकर ले गई।
आपको बता दें अस्थल मंदिर मे काफी समय से गाय पाली जा रही हैं मंदिर के महंत राजेंद्र चार्य व उनके सहयोगी शतानंद दोनों ही लोग पूजा पाठ से निवृत्त होकर इनकी सेवा में लगे रहते हैं बड़ी ही मेहनत से वह इन गायों का पालन पोषण करते हैं लोगों ने बताया की शुरू से मंदिर में दो गाय थी अभी कुछ दिनों से इधर उधर से छुटी गाय भी मंदिर में पहुंच जाती थी।
भूखी प्यासी गायों को मंदिर के महंत ने उन्हें चारा देना शुरू कर दिया धीरे धीरे उनकी संख्या 17 हो गई है राजेंद्र चार्य ने बताया की गायों के पालन पोषण के लिए सरकार द्वारा अनुदान देने की घोषणा हुई तो 6 महीने पूर्व उन्होंने नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा फार्म भी भरके दे दिया है लेकिन अभी तक कोई अनुदान उन्हें नहीं मिल पाया है उसके उपरांत भी मंदिर के महंत कहीं ना कहीं से बड़ी ही मुश्किलों से उनकी पूर्ति कर रहे हैं
दातागंज से मनोज गुप्ता की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More