किर्केट मैच व मटका पर सट्टा लगाते 7 गिरफ्तार, 1 करोड़ 6 लाख 63 हजार 551 रुपये के हिसाब सहित सट्टा उपकरण जप्त।
निम्बाहेड़ा(मध्य प्रदेश)। दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ़ ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि याकुब पिता शेर मोहम्मद निवासी नुर कालोनी निम्बाहेडा के घर में आइपीएल मैच राजस्थान रायल्स व सनराइज हैदराबाद के बीच हो रहे किकेट मैच पर हार जीत व पर्चीयो पर सटटा चल रहा है उक्त सुचना पर सरीता सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौडगढ तथा वृताधिकरी निम्बाहेडा जगराम मीणा के निर्देशन मे हरेन्द्र सिह सौदा थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा के नेतृत्व में थाना कोतवाली निम्बाहेडा से सउनि कुदन सिह मय कोतवाली जाप्ता के साथ कार्यावाही करने याकुब पिता शेर मोहम्मद निवासी नुर कालोनी निम्बाहेडा के घर पर पहुचे व मकान का दरवाजा खटखटाया तो एक व्यक्ति दरवाजा खोल कर वापस मकान के अन्दर भाग गया,
जिस पर जाप्ता द्वारा मकान पर दबिश दी गयी तो मकान के अन्दर 7 व्यक्ति कमरे में मोबाइलो पर बात करके डायरी व पर्चीयो मे अंको पर दाव लगा रहे थे तथा पास ही 20 मोबाइल और पडे जो चालु हालात मे थे सातो व्यक्तियो के पास डायरीया ओर काफी मात्रा मे पर्चीया मिली जिन पर सटटा अंक राशिया लिखी हुयी थी। जिस पर सातो व्यक्तियों के नाम पुछे तो
- याकुब पिता शेर मोहम्मद उम्र 47 साल निवासी नुर कालोनी निम्बाहेडा
- सिकन्दर पिता गुलशेर उम्र 22 साल निवासी केची चोराया निम्बाहेडा
- जाहिद पिता लियाकत अली उम्र 26 निवासी इशाकाबाद निम्बाहेडा
- उजैर पिता जुल्फिकार उम्र 19 साल निवासी नया बाजार निम्बाहेडा
- दानिश पिता कालुखा उम्र 20 साल निवासी उदयपुर रोड निम्बाहेडा
- सरजल अहमद पिता शकिल उम्र 19 साल निवासी मोची मोहल्ला निम्बाहेडा
- मुशरफ पिता रईश उम्र 20 साल निवासी ओकाब मोहल्ला निम्बाहेडा होना बताया