किर्केट मैच व मटका पर सट्टा लगाते 7 गिरफ्तार, 1 करोड़ 6 लाख 63 हजार 551 रुपये के हिसाब सहित सट्टा उपकरण जप्त।

0
निम्बाहेड़ा(मध्य प्रदेश)। दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ़ ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि याकुब पिता शेर मोहम्मद निवासी नुर कालोनी निम्बाहेडा के घर में आइपीएल मैच राजस्थान रायल्स व सनराइज हैदराबाद के बीच हो रहे किकेट मैच पर हार जीत व पर्चीयो पर सटटा चल रहा है उक्त सुचना पर सरीता सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौडगढ तथा वृताधिकरी निम्बाहेडा जगराम मीणा के निर्देशन मे हरेन्द्र सिह सौदा थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा के नेतृत्व में थाना कोतवाली निम्बाहेडा से सउनि कुदन सिह मय कोतवाली जाप्ता के साथ कार्यावाही करने याकुब पिता शेर मोहम्मद निवासी नुर कालोनी निम्बाहेडा के घर पर पहुचे व मकान का दरवाजा खटखटाया तो एक व्यक्ति दरवाजा खोल कर वापस मकान के अन्दर भाग गया,
जिस पर जाप्ता द्वारा मकान पर दबिश दी गयी तो मकान के अन्दर 7 व्यक्ति कमरे में मोबाइलो पर बात करके डायरी व पर्चीयो मे अंको पर दाव लगा रहे थे तथा पास ही 20 मोबाइल और पडे जो चालु हालात मे थे सातो व्यक्तियो के पास डायरीया ओर काफी मात्रा मे पर्चीया मिली जिन पर सटटा अंक राशिया लिखी हुयी थी। जिस पर सातो व्यक्तियों के नाम पुछे तो
  1. याकुब पिता शेर मोहम्मद उम्र 47 साल निवासी नुर कालोनी निम्बाहेडा
  2. सिकन्दर पिता गुलशेर उम्र 22 साल निवासी केची चोराया निम्बाहेडा
  3. जाहिद पिता लियाकत अली उम्र 26 निवासी इशाकाबाद निम्बाहेडा
  4. उजैर पिता जुल्फिकार उम्र 19 साल निवासी नया बाजार निम्बाहेडा
  5. दानिश पिता कालुखा उम्र 20 साल निवासी उदयपुर रोड निम्बाहेडा
  6. सरजल अहमद पिता शकिल उम्र 19 साल निवासी मोची मोहल्ला निम्बाहेडा
  7. मुशरफ पिता रईश उम्र 20 साल निवासी ओकाब मोहल्ला निम्बाहेडा होना बताया
जिस पर उक्त सातो व्यक्तियो को डिटेन कर सातो से पुछताछ की तो बताया कि याकुब खा के साथ मोबाइल फोन से सुचना का आदान प्रदान कर सटटे व खाइवाली व लगायी वाली करते है व सातो से सटटे के हिसाब के बारे मे पुछा तो आकडो के आधार पर दिनाक 19.09.20 से 11.10.20 तक कुल 1 करोड 6 लाख 63 हजार 551 रूपये का सटटे की लेनदेन का हिसाब होना पाया गया। उक्त हिसाब वाले रूपये किकेट मैच व सटटे पर लगी दाव राशि होना बताया तथा आज से पुर्व का लेनदेन का आदान प्रदान हो जाना बताया। सातो व्यक्तियो को लाइसेन्स व परमिशन बाबत पुछा तो नही होना बताया
ओर सटटा खेलने के बारे मे पुछा तो बताया की हम सातो मे से एक ने फोन से लाईन जोड रखी थी, जिसमे हर बाल पर मैच का भाव व ओवर के सेशन बताये जा रहे थे। उनको सुनने के बाद हम अपने ग्राहको को भाव दे रहे थे। यह मैच राजस्थान रायल्स व सनराइज हैदराबाद के बीच खेला जा रहा था। इस पर किकेट सटटा व बुकी मे प्रयोग किये जा रहे मोजुद समस्त सामग्री का गहनता से अवलोकन किया गया, तो कुल 22 मोबाइल फोन व 12 कैलकुलेटर व 1 रजिस्टर 1 डायरी व बहुत सारी पर्चिया मिली जिन मे सटटे का हिसाब लिखा हुआ था, जिस में लगाइ वाली करने वाले व्यक्तियो के नाम भी कोड मे लिख हुये थे।
इस प्रकार 7 व्यक्तियो ने दुसरे मोबाइल नम्बर आइडी धारको के फोन उपयोग में लेकर मोबाइल धारको के साथ मे छल पुर्वक धोखाधडी की जा रही थी। इस प्रकार सातों व्यक्तियो के द्वारा आइपीएल किकेट मैच के लाईव आकडो व सम्भावनाओ पर रूपयो का दाव लगा कर दोषपुर्ण लाभ व हानि प्राप्त का खेल खेलना, खिलवाना और मोबाइल फोन का उपयोग करना जुर्म धारा धोखाधडी व जुआ अधिनियम एवं आई टी एक्ट के अपराध का बनना पाया जाने से उक्त सातो आरोपीयो को गिरफतार किया गया त
था मोके से बरामद शुदा जुआ व सटटा उपकरण ओर मोबाइल फोनो को वजह सबुत जप्त किया गया तथा सातो गिरफतारी आरोपी गण के विरुद्व कोतवाली निम्बाहेडा पर जुआ अधिनियम धोखाधडी ओर आई टी एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर जाच में लिया है ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More