गाजीपुर : डाक्टर राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि सपा ने मनाई

0
गाजीपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर महान समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई । गोष्टी आरंभ होने के पूर्व दल के सभी नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश में व्याप्त गैर बराबरी को समाप्त कर समतामूलक समाज बनाने का संकल्प लिया ।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि वह अन्याय,जुल्म और शोषण के खिलाफ सदैव संघर्ष करते रहे । डॉ लोहिया को निरंकुश शासन स्वीकार्य नहीं था ,वह आर्थिक एवं राजनीतिक विकेंद्रीकरण के समर्थक थे। ।वह स्त्री पुरुष समानता के प्रबल समर्थक थे । भारत में समाजवादी विचारधारा को एक आंदोलन का स्वरूप प्रदान करने एवं उसे प्रभावशाली ढंग से प्रचारित करने वाले चिंतक थे डॉ राम मनोहर लोहिया ।एक गांधीवादी चिंतक, राजनीतिक, इतिहासकार ,अर्थशास्त्री ,दार्शनिक तथा विख्यात लेखक थे ।
जीवन के प्राय:सभी पक्षों पर इन्होंने गहन चिंतन किया तथा भारतीय परिस्थितियों में इसे व्यावहारिक बनाने के उपायों का सफलतापूर्वक आजीवन खोज किया । लोहिया गांधीवादी थे लेकिन उनके विचार उग्र थे , वह क्रांतिकारी थे लेकिन उनके विचारों में असाधारण रचनात्मकता थी ।वह एक विख्यात एवं सक्रिय राजनेता थे , किन्तु वह महान सिद्धान्तवादी थे ।
उन्होंने जाति तोड़ो समाज जोड़ो का नारा दिया था , उन्होंने जातिविहीन समाज की कल्पना की थी ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के साथ पूर्व मंत्री जै किशन साहू,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ समीर सिंह,रामयश यादव,असलम,आदि उपस्थित थे । गोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया ।
हरिनारायण यादव व्यूरो गाजीपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More