बमीठा: द्वारका पटेल के अंधेहत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

0
बमीठा--बरद्वाहा में रात में द्वारका पटेल की अज्ञात व्यक्तियों गोली मारकर हत्या की थी द्वारका पटेल का शव श्याम लाल पाल के दरवाज़े के सामने पड़ा था बारे लाल पटेल की रिपोर्ट पर बमीठा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ धारा 302i p c का अपराध कायम किया था |दिनाक 10-10-2020की रात को द्वारका की हत्या की गई थी|
हत्या आरोपी
1. परसराम उर्फ़ परसू पिता परम लाल पटेल उम्र29 वर्ष निवासी बरद्वाहा
2. अर्जुन पिता ब्रज लाल पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी बरद्वाहा
दोनो से एक 315बोर का देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस दो खाली कारतूस जप्त किये
पुलिस ने मृतक द्वारका पटेल के अंधे हत्याकांड के खुलासे में मृतक के मोबाइल की लोकेशन सी डी आर एवं 10-10-2020 की रात्रि मृतक के पास देखे गए व्यक्तियो व पूर्व में रंजिश चल रहे व्यक्तियो की तलाश की तो घर पर नहीं मिले अर्जुन पटेल, परसू पटेल दोनो व्यक्तियो के मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल के पास पाई गई जिसके आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश की गई|
मुखबिर की सूचना पर अर्जुन पटेल, परसू पटेल को ग्राम काबर के पास से13-10-2020 को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों ने बताया मृतक द्वारका पटेल के द्वारा 2017 में मइयादीन पटेल जमीनी विवाद के कारण हत्या की थी उसी बुराई के चलते अर्जुन पटेल एवं परसू पटेल ने द्वारका पटेल की हत्या की परसू के पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस जप्त किया अर्जुन पटेल से दो खाली खोके जप्त किये |
पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में तथा एस डी ओपी खजुराहो मन मोहन बघेल के मार्गदर्शन मे साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक निशा श्रीवास्तव की मदद से थाना प्रभारी हेमंत नायक, उप निरीक्षक शैलेंद्र रावत, स उ नि आर के तिवारी, जौहर वर्मा, एम एल यादव, प्रधान आरक्षक चुन्नी लाल,आरक्षक महेंद्र सिंह, संजय सिंह, हेमराज, भूपेन्द्र दुबेदी, चालक धर्मेन्द्र सिंह जाटव की सराहनीय भूमिका रही |
राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता राजकुमार पटेल खजुराहो रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More