डीएम श्रीमती रंजना राजगुरू ने शासन के निर्देश पर पन्तनगर में टीडीसी के एमडी का चार्ज किया ग्रहण

0
रूद्रपुर (ऊधमसिंह नगर)। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने आज उत्तराखण्ड सिड्स एण्ड तराई डवलेपमैण्ट कारपोरेशन लि0 (टीडीसी) पहुंचकर शासन के निर्देशानुसार तराई बीज विकास निगम के एमडी का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान कार्यभार महाप्रबन्धक डॉ. अभय सक्सेना ने जिलाधिकारी को कार्यभार सौंपते हुये तराई बीज विकास निगम के कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने टीडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय करते हुये कार्यों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर घाटे में चल रही टीडीसी को उबारने के लिये मिल कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी और मेहनत करने की जरूरत है ताकि टीडीसी को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाया जा सकें। उन्होंने टीडीसी के अधिकारियों से कहा कि जो बीज अन्य राज्य से लिया जाता है उन बीजों का यहां पर उत्पादन किया जाय ताकि किसानों को स्थानीय स्तर पर समय से बीज उपलब्ध कराया जा सकें।
उन्होंने लम्बित टेण्डर पत्रावलियों का अवलोकन करते हुये सम्बन्धित अधिकारी को नियमानुसार टेण्डर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने टीडीसी को बीजों से सम्बन्धित लोगो बनाकर फेसबुक के माध्यम से बीजों का प्रसार-प्रचार करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को अच्छे किस्म के बीजों की जानकारी मिल सकें। जिलाधिकारी ने कार्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
वहीं कर्मचारी यूनियन के महामंत्री रामकिशोर ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट करते हुये विगत माह का रूके वेतन दिलाने की मांग की। जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुये कहा शीघ्र ही वेतन देने की आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
इस आवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, डॉ. दीपक पाण्डे, प्रशासनिक अधिकारी चेतन सिंह, पीआरओ कमल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
ऐजाज हुसैन
ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More