बलिया हत्याकांड : अब ये देखना है कि आरोपी भाजपा नेता की गाड़ी पलटेगी या नहीं – अखिलेश यादव

0
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थानाक्षेत्र के दुर्जनपुर गांव के पंचायत भवन में बृहस्पतिवार को कोटे की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक में एसडीएम, सीओ, एसओ व अन्य पुलिसकर्मियों के सामने भाजपा कार्यकर्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे भी चले। इसमें छह लोग घायल हो गए।

इस हत्याकांड को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है। इसके अलावा यूपी कांग्रेस के एक दल के भी गांव पहुंचने की खबर है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोपी के सत्ताधारी दल से जुड़े होने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अब ये देखना है कि क्या एनकाउंटरवाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं।

अखिलेश यादव ने लिखा कि बलिया में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता के एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम एक युवक की हत्या कर फ़रार हो जाने से उप्र में क़ानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है। अब देखें क्या एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं।
वहीं, कांग्रेस नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके अजय राय ने योगी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीटर पर घटना का वीडियो शेयर कर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि पूरा उत्तर प्रदेश आज अगर दहशत की आग में जल रहा है तो उसका मूल कारण भाजपा के नेताओं की गुंडागर्दी ही है। खुलेआम पुलिस के सामने युवक को गोली मार देना एक भाजपा संरक्षित अपराधी ही कर सकता है। जहां भाजपा, वहां अपराध।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More