अलीगढ़ : वांछित गुमराह वारण्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
अलीगढ़ : थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र में 12/10/2020 को बिजौली के पास बम्बे में अज्ञात शव मृतक अवस्था में बढ़ा हुआ मिला था थानापालीमुकीमपुर पुलिस द्वारा जिसकी पहचान राजकुमार पुत्र विजेंद्र सिंह नि0 लहास्की थाना पालीमुकीमपुर अलीगढ़ के रूप में हुई थी !
जिसका पंचायतनामा की कार्यवाही थाना हाजा पुलिस द्वारा गई पीएम रिपोर्ट/वादी मुकदमा की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना पालीमुकीमपुर पर मु0अ0स0 -207/20 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया था जिसका सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष हरिभान सिंह राठौर की तमामी विवेचना से अभियुक्त ओमवीर पुत्र विजेंद्र सिंह नि0 लहास्की थाना पाली मुकीमपुर अलीगढ़ का नाम प्रकाश में आया था !
जिसकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे थे मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त ओमवीर को गिजरौली बॉर्डर से करीब 300 कदम दूर सड़क पर मधुपुर की तरफ से गिरफ्तार किया गया ! अभियुक्त ओमबीर चुपके से अपने गांव लहास्की जा रहा था ! गांव पहुंचने से पहले ही अभियुक्त ओमबीर को थाना पाली मुकीमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया !?
रिपोर्ट- आकाश सूर्यवंशी
(प्रधान वीडियो एडिटर)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More