आगरा की धरा से पूरे विश्व में होगी महिला शक्ति की गूंज

0
नारी शक्ति के हर्फ उकेरने को बेताव पिंक बेल्ट्स
आगरा। ताजनगरी की धरा से महिलाओं की शक्ति की गूंज पूरे विश्व में होगी। अब वक्त आ गया है कि किसी भी महिला को चुप नहीं रहना बल्कि ऐसे लोगों को जबाव देना है जो महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं, यह कहना था, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “मिशन शक्ति” को और बल देने के लिए पिंक बेल्ट मिशन के आयोजित कार्यक्रम में संस्थापिका अपर्णा राजावत का। कार्यक्रम का शुभारंभ व संचालन कौशाम्बी सिंह व डिंपल पांडे ने किया व संस्था के भविष्य के बारे में बताया ।
कार्यक्रम में लगभग आगरा कि 70 महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया व सेल्फ़ डिफेंस लीगल राइट्स व डिजिटल सेफ़्टी की ट्रेनिंग लेकर मास्टर ट्रेनर बनने का प्रशिक्षण अपर्णा राजावत से ग्रहण किया जिसको भविष्य में स्कूल कॉलेज की हर छात्रा तक पहुँचाने का संकल्प लिया जिससे मुख्यमंत्री जी के मिशन शक्ति प्रभावी रूप से फैले व हर महिला को इसका लाभ मिल सके |
पिंक बेल्ट मिशन की फाउंडर अपर्णा राजावत ने कहा कि कोई भी लड़की किसी से कम नहीं होती, लेकिन हमारे यहां की समाजिक व्यवस्था ऐसी है कि लड़कियां अपने आपको कमजोर समझती हैं। उन्होंने अनेको उदाहरण देकर साबित किया कि लड़कियों ने जब-जब आवाज उठायी है सारा देश एक हुआ है। उन्होंने लड़कियों से पूछा आप कमजोर हो, एक साथ हाॅल गूंज उठा कि नहीं हम मजबूत हैं। माॅटीवेशनल स्पीकर अपर्णा राजावत ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध और घटनाएं आये दिन समाज को हिला देती है।
यह एक समाजिक समस्या बन गयी है। इस समस्या के समाधान के लिए महिलाओं को ही खड़़ा होना होगा। उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस एक तकनीक है, इसको किसी भी उम्र की महिला सीख सकती है। इसको सीखने के लिए महिला के मोटा या पतला होने से भी फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक को सीखने का अर्थ है कि किसी भी अप्रिय स्थिति में अपनी सुरक्षा खुद कर सकें।
अंत में तारा इनोवेशन की मानसी चंद्रा ने सब युवतियों को मास्टर ट्रेनर बनने की बधाई दी व भविष्य में स्कूल कॉलेज कि हर छात्रा तक यह प्रशिक्षण पहुँचाने के लिए शपथ ग्रहण कराई व प्रशासन से मिलकर सहयोग लेने की भी अपील की । कार्यक्रम में पिंक बेल्ट की मुस्कान कर्दम, ज्योति कर्दम, अमरीन, हिना फ़ातिमा, मधु राठौर, कीर्ति अग्रवाल, आशा सिंह, मेघा चित्तोड़िया, मोहिनी श्रीवास्तव, कंचन भीमसेन, माही पचौरी, डिंपल पांडे, नेहा चिततोड़ीया, श्वेता जैन, पायल चौहान, करिश्मा वर्मा, सानिया निमेष आदि मौजूद रही।
इजहार अहमद राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता आगरा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More