शाहजहांपुर : तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा ने बहुद्देशीय पंचायत भवन का किया शिलान्यास

0
निगोही-शाहजहांपुर 18 अक्टूबर (2020) आज जनप्रिय तिलहर भाजपा विधायक  रोशन लाल वर्मा  ने अपने निर्वाचन क्षेत्र 133 तिलहर शाहजहांपुर के अंतर्गत विकास खंड तिलहर के ग्राम सरेली में बहुद्देशीय पंचायत भवन का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया रोशन लाल वर्मा तिलहर विधानसभा से तीसरी बार विधायक हैं जिले में उनको जमीनी नेता या आम जनता का नेता कहा जाता है जो अपने कार्यकर्ता के लिए अधिकारियों से भी लड़ जाता है
रोशन लाल वर्मा ने 2017 का विधानसभा चुनाव बहुत ही विकट परिस्थिति में अपने विरोधियों को हराकर जीता था क्षेत्र की जनता ने इनकी शैली व इनके काम करने की ललक को देखकर वोट दिया था योगी सरकार ने पता नहीं क्यों रोशनलाल जैसे जमीनी भाजपा कार्यकर्ता की अनदेखी की है यह तो मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं पर ऐसे नेता को कोई बड़ी जिम्मेदारी न देकर खुद सरकार ने शाहजहांपुर जैसे पिछड़े जनपद में अपना वजूद कम किया है
\भारतीय जनता पार्टी यदि चाहती तो पिछड़ों में एक नए नेता को उभार सकती थी जो लोध बिरादरी को अपने साथ जोड़ सकें परंतु रोशन लाल जैसे जमीनी नेता को संगठन में भी कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई उनके समर्थकों में मायूसी तो है परंतु अपने विधायक की  लगन और वफादारी की तारीख सभी लोग करते हैं
इस अवसर पर साथ में उपस्थित रहे धर्मेंद्र वर्मा (पप्पू),सुवेदार वर्मा ,विनोद वर्मा प्रधान जोगीपुर,राजपाल प्रधान सरेली,पूर्व प्रधान छेदालाल वर्मा,हरिओम राजपूत,जितेंद्र राजपूत एड0,शिवकुमार वर्मा,रामप्रकाश वर्मा,हर्ष राजपूत,लालाराम,पप्पू सरेली एवं सम्मानित ग्रामबासी

रीता कश्यप राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता शाहजहांपुर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More