नैनीताल : सूचना विभाग ने जारी किया जागरूकता वीडियो, जानिए कोरोना से बचाव के तीन मूल मंत्र

0
हल्द्वानी (नैनीताल)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग एवं जिला प्रशासन नैनीताल ने संयुक्त रूप से जन जागरूकता अभियान तेज करते हुए लोक संगीत के माध्यम से जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के उदघोष जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं के नारे को बुलंद करते हुए सूचना एवं लोक संपर्क विभाग ने वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी चुना है। कोरोना जागरूकता शाॅट फिल्म सोशल मिडिया के साथ ही हल्द्वानी डिजिटल सर्विस एंव एंजिल ब्राॅडकास्ट प्रा. लि. केबल नेटवर्क पर भी प्रसारित की जा रही है।

 Neetal: Information Department released awareness video, know three basic mantras to protect against corona

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा जारी वीडियो में त्योहारों एवं ठंड के मौसम में कोरोना से बचाव के लिए तीन मंत्र याद करने के लिए जनता से अपील करते हुए मास्क का अच्छी तरह से सही एवं अनिवार्य रूप से प्रयोग करने तथा जब भी किसी के संपर्क में आए तो 2 गज की सामाजिक दूरी के अलावा हर कार्य के बाद बार-बार 21 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करते हुए कहा है की कोरोना हारेगा-कोरोना भागेगा पर लोगों को पूरी तरह से अमल करना पड़ेगा।
2 मिनट 15 सेकंड के वीडियो में लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सरकार के इस जनआंदोलन में हिस्सा बनने की भी अपील की गई है साथ ही किसी भी तरीके से कोरोना के संक्रमण लक्षण पाए जाने पर हेल्पलाइन नंबर 1075, जिला कोरोना कन्ट्रोल रूम 05946-281234 पर भी संपर्क करने की अपील करते हुए कोविड-19 कि इस चुनौती से निपटने की भी अपील की गई है।
ऐजाज हुसैन
ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More