कोरोना महामारी मे चीन के उद्योगपतियों की पूंजी मे जबर्दस्त व्रद्धि, अलीबाबा संस्थापक जैक मा पहले स्थान पर

0
कोरोना वायरस महामारी के बीच एक ओर जहां पूरी दुनिया में उद्योगों व उद्योगपतियों पर बुरा असर पड़ा है, वहीं दूसरी ओर चीन के अमीर लोगों की संपत्ति में पिछले वर्ष के दौरान 15 खरब डॉलर का रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। एक विश्लेषक ने कहा कि दुनिया ने एक साल में संपत्ति में इतना इजाफा कभी नहीं देखा है। चीन ने अपने अरबपतियों के क्लब में 257 सदस्यों को जोड़ा है।
45 फीसदी बढ़ी जैक मा की संपत्ति
चीन के सबसे अमीर उद्योगपति जैक मा की परिसंपत्तियों में जोरदार उछाल आया है। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा इस साल भी चीन के सबसे अमीर उद्योगपति रहे। मंगलवार को जारी एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि महामारी के दौरान ऑनलाइन शापिंग और अन्य सेवाओं की मांग बढ़ने से इंटरनेट से जुड़े उद्यमियों की संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ है। हुरुन रिसर्च इंस्टिट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मा की संपत्ति 2019 की तुलना में 45 फीसदी बढ़कर 58.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
दूसरे स्थान पर टेन्सेंट के संस्थापक
मालूम हो कि हुरुन दुनियाभर के विभिन्न देश के अरबपतियों की सूची तैयार करती है। सर्वेक्षण के अनुसार, लोकप्रिय वीचैट मेसेजिंग सेवा का परिचालन करने वाली टेन्सेंट के संस्थापक मा हुआतेंग 57.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर रहे। पिछले साल की तुलना में उनकी परिसंपत्तियों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
तीसरे स्थान पर झोंग शानशान
वहीं बोतलबंद पानी ब्रांड नोंगफू स्प्रिंग के चेयरमैन झोंग शानशान 53.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इस संदर्भ में हुरुन के संस्थापक रुपर्ट हुग्वेर्फ ने कहा कि शेयर कीमतों में बढ़ोतरी से पिछले साल की तुलना में इस वर्ष प्रत्येक सप्ताह औसतन पांच ऐसे चीनी उद्योगपति सामने आए हैं, जिनकी परिसंपत्तियां कम से कम एक अरब डॉलर हैं।
चीन की जीडीपी में भी उछाल
कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑनलाइन शॉपिंग व्यापार में जोरदार वृद्धि हुई है। चीन की जीडीपी की बात करें, तो दुनिया के सबसे अमीर देशों की जीडीपी में साल-दर-साल गिरावट आई है, लेकिन चीन की अर्थव्यवस्था एक साल पहले की तुलना में तेजी से बढ़ी है। चीन की अर्थव्यवस्था ने सितंबर में समाप्त तिमाही में इससे पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावा मास्क और अन्य चिकित्सा उत्पादों की विदेशी मांग बढ़ने से चीन के कारखाना उत्पादन में भी सुधार आया है और खुदरा बिक्री का आंकड़ा कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है।
2030 में खरबपति बन सकते हैं जैक मा
कंपेरिजन की एक रिपोर्ट के अनुसार, छह साल बाद यानी साल 2026 तक अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति बढ़कर एक ट्रिलियन डॉलर यानी 1000 अरब डॉलर हो जाएगी और तब दुनिया को पहला खरबपति मिलेगा। इसी रिपोर्ट में कहा गया था कि विश्व को दूसरा खरबपति साल 2027 में शु जियायिन के रूप में मिलेगा। चीन के दिग्गज उद्योगपति और अलीबाबा के संस्थापक जैक मा साल 2030 में 65 साल की उम्र में खरबपति बन सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More