गोंडा -डॉ. निर्मला एस मौर्या बनी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की प्रथम महिला कुलपति

0
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की नवागत कुलपति डॉ. निर्मला एसo मौर्या है। निर्मला एस0 मौर्या मैम ने इस विश्वविद्यालय में कुलपति का पदभार ग्रहण करके एक इतिहास रचा है कि वह इस विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुलपति हैं। कुलपति का पदभार ग्रहण करने के बाद, 2 अक्टूबर 2020 को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 13 लोगों में से एक नाम आपका भी है जो पुरस्कार के लिए नामित किया गया। इन दोनों अवसर के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘अखिल गीत शोध दृष्टि’ की संपादक, आलोचक, ‘शिक्षक श्री’ एसो0 प्रो0 डॉ. गीता सिंह मैम एवं ‘अखिल गीत शोध दृष्टि’ के प्रधान संपादक, कथाकार एवं ‘अनकही’ कहानी के लेखक डॉ. अखिलेश चन्द्र सर ने एक स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम डॉ अखिलेश चन्द्र सर के कुशल संचालन में प्रारम्भ हुआ।
सम्मान में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य जी को अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह, अखिल गीत शोध दृष्टि’ (अंतरराष्ट्रीय शोध जर्नल की प्रति और विभिन्न पुस्तकें भेंट की गयी। इस अवसर पर डॉ0 गीता सिंह “शिक्षक श्री’एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग डी.ए-वी.पी.जी. कॉलेज, आजमगढ़ ने कहा -“कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य जी शैक्षिक जगत में पूर्वांचल की गौरव हैं।”
आपने अब तक कुल 89 विद्यार्थियों को एम.फिल, 90 को पीएच.डी. एवं 06 को डी.लिट. कराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आपके 165 शोध-पत्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। आपकी 08 महत्वपूर्ण पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर परशुराम पाल जी ने कहा- प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य जी प्रशासनिक दक्षता की गुणी हैं। इन्होंने दक्षिण चेन्नई में इससे अपना परिचय दे दिया है और यहां भी अपने कार्य से विश्वविद्यालय को आगे ले चल रहीं हैं।
इस सम्मान समारोह में मुझे भी शरीक होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मैं दिनेश कुमार ‘दिव्यांश’ (असिस्टेंट प्रोफेसर) ए0एन0डी0 किसान पी0 जी0 कॉलेज, बभनान-गोण्डा सम्बध्द डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या की तरफ से और शोधार्थी-डी0ए0वी0पी0जी0 कॉलेज, आज़मगढ़ सम्बद्ध वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर परिवार की तरफ से आपका हार्दिक बधाई

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More