गाजीपुर, । नंदगंज थाना क्षेत्र के धाओपुर मड़ई निवासी अवधेश की भूमि विवाद में बुधवार की सुबह करीब नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्कोर्पियो से आये तीन लोगों में दो आरोपितों को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं हत्या में प्रयुक्त स्कोर्पियो वाहन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं सुबह अवधेश की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया।
महिलाएं रोने लगी और लोगों में आक्रोश दिखा। वारदात के बाद भागने की तैयारी कर रहे गोली मारने वालों को सक्रिय हुए ग्रामीणों ने दबोच लिया। इस दौरान एक हत्यारोपित जहां वारदात के बाद फरार हो गया वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़े गए दोनों हत्यारों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में भूमि विवाद में हत्या करने की जानकारी सामने आई है। दो हत्यारोपित ग्रामीणों की सतर्कता से गिरफ्तार कर लिए गए हैं। अब उनसे पूछताछ करने के बाद ही अन्य आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं हत्या के बाद पुलिस शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।